डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम अब विदेश में उबर की टैक्सी सेवाओं के इस्तेमाल पर भुगतान भारतीय मुद्रा में करने की सुविधा देगी। यह सुविधा इस महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी और उबर के ग्राहकों को इसके लिए पेटीएम मोबाइल वालेट का इस्तेमाल करना होगा।

अलीबाबा द्वारा समर्थित पेटीएम इस सेवा में मुद्रा परिवर्तन के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी और किराया मौजूदा विनिमय दरों के हिसाब पर होगा। फिलहाल भारतीय उपयोक्ताओं को विदेश में उबर के इस्तेमाल पर भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होता है।

इसके साथ ही उबर ने मंगलवार (3 मई) को अलीबाबा के आनलाइन भुगतान समाधान अलीपे से गठजोड़ करने की घोषणा की है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उबर के लिए भुगतान चीनी मुद्रा आरएमबी में करने हेतु अलीपे के मोबाइल वालेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।