स्कूटर सेगमेंट में मौजूद रेंज आज काफी बड़ी हो चुकी है जिसमें आपको स्पोर्टी डिजाइन और तेज रफ्तार वाले स्कूटर के साथ माइलेज वाले स्कूटर भी बड़ी संख्या में मिलते हैं।

अगर आप एक स्पोर्टी डिजाइन के साथ माइलेज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें 125 सीसी सेमगेंट के दो तेज रफ्तार स्कूटर की पूरी डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकते हैं।

इस कंपेयर में आज हमारे पास हैं टीवीएस एनटॉर्क 125 और अप्रीलिया एसआर 125 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों स्कूटर के इंजन पावर से लेकर माइलेज तक की हर छोटी-बड़ी डिटेल।

Aprilia SR125: अप्रीलिया एसआर 125 स्कूटर अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आता है जिसे 3 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।

स्कूटर में 124.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9.92 पीएस की अधिकतम पावर और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

माइलेज को लेकर अप्रीलिया का दावा है कि ये स्कूटर 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। अप्रीलिया एसआर 125 की शुरुआती कीमत 96,037 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1,08 लाख रुपये हो जाती है।

(यह भी पढ़ेंiVOOMi Energy ने पेश किए स्‍मार्ट टेक्नोलॉजी वाले तीन इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स, दौड़ेंगी 115kmph की रफ्तार से 130km; कीमत भी कम)

TVS Ntorq 125: टीवीएस एनटॉर्क 125 इस सेगमेंट का पॉपुलर स्कूटर है जिसे पांच वेरिएंट के साथ कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है। स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी सा सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10.2 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

(यह भी पढ़ें64 हजार रुपये में 160 किलोमीटर की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च, स्‍टार्ट करने के लिए चाबी की नहीं होगी जरूरत)

एनटॉर्क के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है। माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये स्कूटर 54.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 की शुरुआती कीमत 75,445 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में 87,550 रुपये हो जाती है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 और अप्रीलिया एसआर 125 के बीच किए गए इस कंपेयर के बाद आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इन दोनों में से किसी भी स्कूटर को खरीद सकते हैं।