Train Cancellation on January 03: समूचे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट जारी है। सर्दी का भीषण सितम शुरु हो गया है और इसके साथ ही अब घने कोहरे की चादर छाने लगी है। घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी हो रहा है। कोहरे की वजह से विजिबिलटी कम हुई है और शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली से रवाना होने वाली करीब 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
हो चुकी ट्रेनों में अयोध्या एक्सप्रेस (Ayodhya Express) चार घंटे की देरी से चल रही है। वहीं गोरख एक्सप्रेस (Gorakh Express) में 2 घंटे 50 मिनट की देरी हो रही है, वहीं बिहार क्रान्ति एक्सप्रेस (Bihar Kranti Express) अपने तय समय से 3 घंटे व 20 मिनट की देरी से चल रही है। और श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे व 10 मिनट की देरी से चल रही है।
भारतीय रेलवे की देरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची
-गोरख धाम एक्सप्रेस- 172 मिनट लेट
-फरक्का एक्सप्रेस – 161 मिनट लेट
-बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 198 मिनट लेट
-महाबोधि एक्सप्रेस- 255 मिनट लेट
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जल्द आएगी, जानें किन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा और किसे लौटाना पड सकता है पैसा?
-कालिंदी एक्सप्रेस- 181 मिनट लेट
-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस- 229 मिनट लेट
-श्रम शक्ति एक्सप्रेस – 129 मिनट लेट
-बाबा बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस – 199 मिनट लेट
-नंदन कानन एक्सप्रेस- 202 मिनट लेट
-रीवा अंत्योदय एक्सप्रेस- 145 मिनट लेट
-आरजेपीबी तेजस राजधानी एक्सप्रेस – 134 मिनट की देरी से
-अयोध्या एक्सप्रेस- 145 मिनट लेट
-धौलाधार एक्सप्रेस- 104 मिनट लेट
-मालवा एक्सप्रेस – 169 मिनट लेट
-जबलपुर निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 169 मिनट की देरी से
-अकाल तख्त एक्सप्रेस – 134 मिनट लेट
-यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 92 मिनट की देरी से
-मेवाड़ एक्सप्रेस – 122 मिनट लेट
-छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 140 मिनट लेट
-एलटीटी हरिद्वार एक्सप्रेस – 167 मिनट की देरी से
-आरकेएमपी निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 167 मिनट की देरी से
-तेलंगाना एक्सप्रेस – 109 मिनट लेट
-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 98 मिनट की देरी से
दिल्ली-एनसीआर को कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार सुबह कई इलाकों में दृष्यता शून्य तक पहुंच गई। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण कोहरे का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है, जिस कारण गाड़ियां सड़कों पर रेंगती दिख रही हैं। शुक्रवार को ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर
