आज रुपया सर्वकालिन निचला स्तर 90.02 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। यहां पहली बार हुआ है। वही, रुपया ने 90 रुपये के स्तर को पार किया है यानी 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत 90 रुपये से भी ज्यादा हो गई है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि बैंकों के उच्च स्तर पर अमेरिकी डॉलर की खरीद जारी रखने और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपये पर दबाव बढ़ाया। अब इस पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बयान आया है। इस स्थिति का सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। आइए जानते हैं…

Rupees Vs Dollar: न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर की कीमत 90 के पार, जानें गिरावट की वजह

‘इसका नुकसान सबसे ज्यादा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है’ – सपा की सांसद डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “देश आज जो दिक्कतें फेस कर रहा है। आज डॉलर की कीमत क्या है?, हमारे रुपए की कीमत क्या है?, इस पर ध्यान देना चाहिए। आज व्यापारियों की क्या स्थिति है। कहीं ना कहीं जब डॉलर इतना बढ़ गया है तो व्यापारियों को सबसे ज्यादा इसका नुकसान भुगतना पड़ रहा है। और जो नीतियां रही हैं भारतीय जनता पार्टी की, वह लगातार सभी वर्ग के लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है।”

रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, तत्काल टिकट के नियम में हुआ बदलाव, अब OTP वेरिफिकेशन के बिना नहीं होगी बुकिंग

गिरते रुपया पर कांग्रेस ने किया ये ट्वीट

मंगलवार को इतना टूटा था रुपया

मंगलवार को रुपया 43 पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 89.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13% की गिरावट के साथ 99.22 पर रहा।

शेयर बाजार का हाल

आज सेंसेक्स 31.46 अंक की गिरावट के साथ 85,106.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.20 अंक की गिरावट के साथ 25,986 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज एनएसई पर 3,213 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,042 शेयर तेजी और 2080 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, 91 शेयरों के भाव में कोई अंतर नहीं आया।

पिछले हफ्तो 14 महीनों बाद रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद, बेहतर आय, स्थिर वृद्धि से मिले समर्थन के बावजूद, निफ्टी50 और सेंसेक्स पिछले 3 सत्रों में लगभग 0.7 फीसदी गिर चुके हैं।