टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी बेस्टसेलिंग फ्लैगशिप एसयूवी फॉर्च्यूनर लीजेंडर का नया वैरिएंट लांच कर दिया है। नया 4X4 वैरिएंट (Fortuner Legender 4X4) लग्जरी एसयूवी पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर पेश की गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 42.33 लाख रुपये रखी गई है।

Fortuner Legender 4X4 में कई नए फीचर

कंपनी ने इससे पहले जनवरी में फॉर्च्यूनर एसयूवी का फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच किया था। नए वैरिएंट में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इसमें सबसे खास है 4X4 एक्सपीरियंस। इस वैरिएंट में डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव कंट्रोल, फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल, 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), वीएससी, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) 4X4 वेरिएंट में पर्ल वाइट और ब्लैक रूफ जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। पहले वाले Lengender 4X2 मॉडल की तरह इसमें भी ब्लैक और मैरून कलर का डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है। इस वैरिएंट को 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 204bhp पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

देखें Fortuner Legender 4X4 पर फाइनेंस ऑप्शन

टोयोटा फॉर्च्यूनर के इस नए वैरिएंट के लिए उपलब्ध फाइनेंस ऑप्शंस की बात करें तो आपको कई ऑफर मिल सकते हैं। इस रेंज में ज्यादातर बैंक पांच साल के लिए लोन पर 10 प्रतिशत के आस-पास इंटरेस्ट चार्ज करते हैं।

इस आधार पर देखें तो 90 प्रतिशत शोरूम प्राइस फाइनेंस मिलने की स्थिति में आपको 12.50 लाख रुपये के आस-पास शुरुआत में एकमुश्त देना पड़ सकता है। इसमें 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट के साथ इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन फीस, रोड टैक्स, प्रोसेसिंग फीस आदि शामिल है। इस लोन पर हर महीने 80 हजार से कुछ अधिक की किस्त बनेगी।

इसे भी पढ़ें: भारत में 60 लाख रुपये सस्ती हो गई मर्सिडीज की यह लग्जरी कार, ये है कारण

सबसे अधिक बिकने वाली बिग एसयूवी है Toyota Fortuner

आपको बता दें कि बिग एसयूवी सेगमेंट में फॉर्च्यूनर सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। भारत में शहरी इलाकों में इसे बहुत पसंद किया जाता है। कंपनी की इनोवा एसयूवी भी भारत में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में शामिल है। जनवरी में पेश Fortuner Legender 4X2 मॉडल की अब तक 2,700 यूनिट बिक चुकी है। कंपनी को नए Fortuner Legender 4X4 वैरिएंट से काफी उम्मीदें हैं।