देश में एक ओर 5जी (5G) लाने की तैयारियां चल रही हैं, दूसरी ओर अगस्त महीने में मोबाइल सब्सक्राइबर (Mobile Subscriber) की संख्या कम हो गई है। अगस्त महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या तेजी से कम हुई है। इसके कारण पूरे देश में मोबाइल सब्सक्राइबर की कुल संख्या में अगस्त महीने में 11 लाख की गिरावट आई है।

देश में करीब 121 करोड़ टेलीफोन यूजर

दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त 2021 को देश में कुल 120.95 करोड़ टेलीफोन सब्सक्राइबर थे। इनमें 118.67 करोड़ मोबाइल कनेक्शन (Mobile Connection) हैं, जबकि 2.29 करोड़ लैंडलाइन कनेक्शन (Landline Connection)। अगस्त महीने में मोबाइल सब्सक्राइबर 11 लाख कम हो गए, जबकि लैंडलाइन सब्सक्राइबर की संख्या 25 लाख बढ़ गई।

शहरी इलाकों में तेजी जारी

शहरी इलाकों में अगस्त महीने में मोबाइल और लैंडलाइन दोनों कनेक्शन में वृद्धि दर्ज की गई। इन इलाकों में मोबाइल सब्स्क्राइबर 30 लाख बढ़कर 65.04 करोड़ पर पहुंच गए। इसी तरह लैंडलाइन कनेक्शन की संख्या 26 लाख बढ़कर 2.09 करोड़ पर पहुंच गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में कम हुए मोबाइल यूजर

ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों प्रकार के टेलीफोन कनेक्शन लेने वालों की संख्या अगस्त में कम हुई। ग्रामीण भारत में मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या में 41 लाख की गिरावट आई। अब ग्रामीण क्षेत्रों में 53.63 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर हैं। इसी तरह लैंडलाइन कनेक्शन दो लाख कम होकर 19.50 लाख पर आ गए। ट्राई ने बताया कि अगस्त 2021 में मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के 112.8 लाख रिक्वेस्ट आए।

Reliance Jio से जुड़े 6.50 लाख सब्सक्राइबर

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में मोबाइल यूजर जोड़ने के मामले में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) फिर से अव्वल रही। जियो ने अगस्त में 6.49 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े। इससे जियो के कुल मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या बढ़कर 44.38 करोड़ पर पहुंच गई। बाजार हिस्सेदारी के मामले में रिलायंस जियो शीर्ष पर बनी हुई है।

Bharti Airtel ने जोड़े 1.38 लाख नए कनेक्शन

दशकों तक भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में अव्वल रही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) दूसरे स्थान पर काबिज है। अगस्त में एयरटेल से 1.38 लाख नए मोबाइल यूजर जुड़े। इससे एयरटेल के मोबाइल यूजर का बेस बढ़कर 35.41 करोड़ पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: अडानी ने खेल दिया बड़ा दांव, इस सेक्टर में लगाने वाले हैं अंबानी से सात गुना अधिक पैसा

Vodafone Idea को नुकसान जारी

आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगस्त महीने में वोडाफोन आइडिया ने 8.33 लाख मोबाइल यूजर गंवा दिए। अब कंपनी के पास 27.1 करोड़ मोबाइल यूजर बचे हैं।