कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत में हर सेक्टर को काफी नुकसान हुआ है जिसमें देश का ऑटो सेक्टर भी अछूता नहीं रहा था। जिसके बाद 2021 के शुरुआती दिनों में इस सेक्टर को काफी राहत मिली और कंपनियों ने अपनी गाड़ियां लॉन्च भी की और सेल भी की हैं।
कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से इन कार कंपनियों की गति थाम सी दी है। जिसके बाद इस सेक्टर में भी मंदी आती दिखाई पड़ रही है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीते अप्रैल 2021 में किस कंपनी ने सबसे ज्यादा कौन सी गाड़ी बेची है। यानी कि लोगों ने किस कंपनी की कारों पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया है। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कौन सी हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 कार।
Maruti WagonR: मारुति की ये हैचबैक कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें एल, वी और जेड वेरिएंट शामिल हैं। मारुति की इस कार को फैमिली और भी कहा जाता है जिसकी वजह है इसके दाम के अलावा इसकी शानदार माइलेज और अच्छा केबिन स्पेस।
वैगनआर की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये से शुरु होती है जो टॉप मॉडल तक जाते जाते 6.33 लाख रुपये हो जाती है। मारुति ने अप्रैल 2021 में अपनी इस फैमिली कार की कुल 18,656 यूनिट्स बेची हैं जिसके बाद ये बिक्री के पायदान पर नंबर एक पर बनी हुई है।
Maruti Swift: मारुति की ये कार भारत के अपर मिडिल क्लास में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है जिसकी वजह है इसका डिजाइन और कीमत। कंपनी ने इस कार को सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कंपनी के मुताबिक ये कार 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और ये माइलेज सीएनजी पर और बढ़ जाती है। मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.36 लाख रुपये है। मारुति ने अप्रैल 2021 में अपनी इस स्विफ्ट कार की 18,316 यूनिट्स बेची हैं।
Maruti Alto: मारुति की ये कार भारत के मध्यवर्ग में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है। जिसकी वजह है इसकी माइलेज और कीमत। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है जिसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
इस कार का इंजन 796 सीसी का है। कंपनी के मुताबिक ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। मारुति ऑल्टो 2.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में ऑल्टो की 17,401 यूनिट्स बेची हैं।