Top 10 richest women in the world: क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे रईस महिलाएं कौन हैं? अकसर ही खबरों में वर्ल्ड के सबसे बड़े अरबपतियों की खबरें आती रहती हैं। लेकिन सबसे बड़ी अरबपति महिलाएं कौन सी हैं, इस बारे में कम लोगों को पता है। Forbes की रियल-टाइम बिलियनियर लिस्ट में दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाओं को शामिल किया गया है। सबसे खास बात है कि भारत की भी एक महिला का नाम इसमें शामिल है। आज हम आपको बताएंगे Top 10 Richest Women in World के बारे में और जानेंगे उनकी नेटवर्थ..

Top 10 richest women in the world

रैंक व नामनेट वर्थदौलत का सोर्स
फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स एंड फैमिली (Francoise Bettencourt Meyers and Family)89.5 बिलियन डॉलरL’Oreal

ऐलिस वाल्टन (Alice Walton)
89.2 बिलियन डॉलरWallmart
जूलिया कोच एंड फैमिली (Julia Koch and Family)74.2 बिलियन डॉलरKoch Industries
जैकलिन मार्स (Jacqueline Mars)47.6 बिलियन डॉलरMars Inc
सावित्री जिंदल एंड फैमिली (Savitri Jindal & family)39.9 बिलियन डॉलरJSW Group
राफाएला अपोंटे-डायमेन्ट (Rafaela Aponte-Diamant)34.8 बिलियन डॉलरMediterranean Shipping Company (MSC) Group
मैकेंज़ी स्कॉट (MacKenzie Scott)33.3 बिलियन डॉलरAmazon
जीना राइनहार्ट (Gina Rinehart)31.5 बिलियन डॉलरHancock Prospecting
अबिगैल जॉनसन (Abigail Johnson)31.3 बिलियन डॉलरFidelity Investments
मरियम एडेलसन और परिवार (Miriam Adelson and Family)29.8 बिलियन डॉलरLas Vegas Sands

फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स एंड फैमिली (Francoise Bettencourt Meyers and Family)

दुनिया की सबसे रईस महिला फिलहाल 71 वर्षीय फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स हैं। L’Oréal के फाउंडर की नातिन फ्रेंकोइस और उनके परिवार के पास इस कंपनी का एकतिहाई हिस्सा है। फ्रेंकोइस इस फैमिली होल्डिंग कंपनी की चेयरवुमन हैं। कोविड-19 महामारी के समय फ्रांस की फर्म का बिजनेस धीमा हुआ था लेकिन अब धीरे-धीरे इसने फिर रफ्तार पकड़ ली है। साल 2023 के आखिर में फ्रेंकोइस पहली महिला थीं जो 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन बनी थीं।

ऐलिस वाल्टन

74 साल की ऐलिस वॉल्टन यूएस की वॉलमार्ट के फाउंडर सैम वॉल्टन (Sam Walton) की उत्तराधिकारियों में से एक हैं। ऐलिस के तीन भाई भी हैं जिनमें से दो ने बिजनेस ज्वॉइन किया है। यूएस की ऐलिस की Art में खास रुचि रही है। साल 2011 में उन्होने बोर्नविले स्थित अपने होमटाउन Arkansas में Crystal Bridges Museum of American Art की स्थापना की थी। करीब एक महीने पहले ही ऐलिस उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने Walton Family Holdings Trus के 21 मिलियन डॉलर की वैल्यू वाले स्टॉक्स बेच दिए हैं। वह इस Walton Family Holdings Trus फर्म की ट्रेस्टी भी हैं।

जूलिया कोच एंड फैमिली (Julia Koch and Family)
62 वर्षीय जूलिया कोच और उनके तीन बच्चों को कोच इंडस्ट्रीज की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी उनके पति डेविड से तब विरासत में मिली जब 2019 में उनका निधन हो गया। जूलया ने एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में अपना नाम बनाया है। अमेरिका के जूलिया कोच फैमिली फाउंडेशन™ ने वेस्ट पाम बीच में एक नए, अत्याधुनिक एम्बुलेटरी केयर सेंटर के लिए एनवाईयू लैंगोन हेल्थ को 75 मिलियन डॉलर तोहफे के तौर पर दिए हैं।

जैकलिन मार्स (Jacqueline Mars)
84 साल की जैकलीन मार्स के पास अपने दादा द्वारा स्थापित कैंडी, भोजन और पालतू जानवरों की देखभाल करने वाली कंपनी मार्स (Mars) का लगभग एक तिहाई हिस्सा है। उन्होंने 2016 में अपने रिटायरमेंट तक लगभग दो दशकों के दौरान कंपनी बोर्ड में काम किया, जब उन्होंने यह कार्यभार अपने बेटे स्टीफन बेजर को सौंप दिया।

सावित्री जिंदल एंड फैमिली (Savitri Jindal & family)
सबसे रईस महिलाओं की लिस्ट में भारत की एकमात्र महिला 74 वर्षीय सावित्री जिंदल हैं। जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन, सावित्री जिंदल की इस कंपनी का कारोबार स्टील, पावर, सीमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में फैला है। बता दें कि उन्हें यह पद और पैसा अपने पति के निधन के बाद विरासत में मिला। ओम प्रकाश जिंदल ही जिंदल ग्रुप के फाउंडर थे। सावित्री जिंदल राजनीति में भी सक्रिय हैं। और कांग्रेस की सरकार में हरियाणा में मंत्री रह चुकी हैं। 28 मार्च 2024 को सावित्री और उनके बेटे नवीन जिंदल ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

राफाएला अपोंटे-डायमेन्ट (Rafaela Aponte-Diamant)
79 साल की राफाएला अपोंटे-डायमेन्ट MSC में 50 प्रतिशत की हिस्सेदार हैं। स्विट्ज़रलैंड की यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग लाइन है। उनके पति का इस कंपनी में 50 फीसदी हिस्सा है। इस लिस्ट में मौजूद बाकी महिलाओं से अलग राफाएला एक सेल्फ-मेड वुमन हैं और इन दोनों ने एक साथ बिजनेस की शुरुआत की थी।

मैकेंज़ी स्कॉट (MacKenzie Scott)
ऐमजॉन फाउंडर जेफ बेज़ोस से तलाक लेने वालीं मैकेंजी स्कॉट को कंपनी में 4 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली। 54 साल की मैकेंजी ने तलाक की शर्तों की घोषणा के ठीक बाद अपनी संपत्ति का लगभग आधा हिस्सा दान देने का वादा किया था और वह पहले ही लगभग 2,000 गैर-लाभकारी संस्थाओं को लगभग 16.5 बिलियन डॉलर दे चुकी है। यूएस में रहने वाली मैकेंजी एक लेखिका भी हैं जिनकी अब तक दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

जीना राइनहार्ट (Gina Rinehart)
ऑस्ट्रेलिया की 70 वर्षीय जीना राइटहार्ट के पिता लैंग हानकॉक (Lang Hancock) ने एक माइनिंग और एग्रीकल्चरल फर्म Hancock Prospecting बनाई थी। जीना ने उन्हें वित्तीय परेशानियों से बचाया और बिजनेस को दोबारा खड़ा किया। साल 1992 में उन्होंने एग्जिक्युटिव चेयरवुमन का पद संभाला।

अबिगैल जॉनसन (Abigail Johnson)
62 साल की अबिगैल जॉनसन 2014 में Fidelity Investments की सीईओ बनीं। यह पद उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला। अमेरिका की इस कंपनी में अबिगैल जॉनसन 28.5 प्रतिशत हिस्से की मालकिन हैं।

मरियम एडेलसन और परिवार (Miriam Adelson and Family)
78 साल की मरियम एडेलसन अमेरिका के लास Las Vegas Sand की कसीनो कंपनी के एक्स-सीईओ और चेयरमैन शेल्डॉन एडेलसन की पत्नी हैं। पति के निधन के बाद मरियम और उनके परिवार को कंपनी का 50 प्रतिशत मालिकाना हक मिला। सिंगापुर और मकाऊ में इस कंपनी के कई बड़े कसीनो हैं।