Wealthiest MLAs in Maharashtra State Assembly 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के साथ ही एक बार फिर राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की वापसी हो गई है। महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 233 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल किया।

1980 के बाद से राज्य में किसी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बीजेपी ने अकेल क्लीन स्वीप करते हुए खद के दम पर 132 सीटें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने नाम कर लीं।

वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) जिसमें कांग्रेस, एनसीपी (SP) और शिव सेना (UBT) शामिल हैं। महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने सिर्फ 46 सीटों पर ही जीत हासिल की। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बुरी हार का सामना करना पड़ा।

कौन हैं मोदी कैबिनेट 3.0 के 10 सबसे अमीर मंत्री? एक के पास तो 5 हजार 705 करोड़ की दौलत

पीएम मोदी ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं

बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की जीत के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) ने इसे ‘अप्रत्याशित और अकल्पनीय’ करार दिया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत को ‘एक हैं तो सेफ हैं’ बताया।

इस साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 4136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह डेटा जारी किया है।

5 हजार 705 करोड़ के मालिक: कौन हैं भारत के सबसे अमीर सांसद और मंत्री डॉक्टर चंद्र शेखर पेम्मासानी?

ADR के आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र में चुने गए नए विधायकों के पास औसतन 43.42 करोड़ रुपये की दौलत है। जबकि 2019 में चुने गए विधायकों की औसत दौलत 22.42 करोड़ रुपये थी यानी इस साल यह करीब दोगुनी है।

इसके अलावा करोड़पति विधायकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इस बार चुनकर आए कुल 5 विधायकों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

जानें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में जीतने वाले टॉप-10 सबसे रईस उम्मीदवारों की कुल दौलत के बारे में…

S.No.विधायक का नामजिलाविधानसभा सीटराजनीतिक पार्टीकुल संपत्ति
1.पराग शाहमुंबई सबअर्बनघाटकोपर ईस्टबीजेपी33,83,06,20,898 रुपये (3383 करोड़ से ज्यादा)
2.प्रशांत रामसेठ ठाकुररायगढ़पनवेलबीजेपी4,75,85,39,330 रुपये (475 करोड़ से ज्यादा)
3.मंगल प्रभात लोढ़ामुंबई सिटीमालाबार हिलबीजेपी4,47,09,23,931 रुपये (447 करोड़ से ज्यादा)
4.प्रताप बाबूराव सरनाईकठाणेओवलाशिवसेना3,33,32,95,113 रुपये (333 करोड़ से ज्यादा)
5.अबू आसिम काज़मीमुंबई सबअर्बनमानखुर्द शिवाजी नगरएसपी3,09,44,21,964 रुपये (309 करोड़ से ज्यादा)
6.कदम विश्वजीत पतंरावसांगलीपलुस कडेगांवकांग्रेस2,99,46,10,739 रुपये (299 करोड़ से ज्यादा)
7.समीर दत्तात्रेय मेघेनागपुरहिंगणाबीजेपी2,61,39,16,592 रुपये (261 करोड़ से ज्यादा)
8.प्रो. डॉक्टर तानाजी जयवंत सावंतउस्मानाबादपरांदाशिवसेना2,35,21,35,234 रुपये (235 करोड़ से ज्यादा)
9.राजेश संभाजीराव पवारनांदेड़नायगांवबीजेपी2,12,83,38,777 रुपये (212 करोड़ से ज्यादा)
10.बापूसाहेब तुकाराम पठारेपुणेवडगांव शेरीएनसीपी (शरद पवार)2,08,29,65,072 रुपये (208 करोड़ से ज्यादा)
10 सबसे अमीर विधायक (Source: Association for Democratic Republic (ADR))

पराग शाह महाराष्ट्र के सबसे अमीर विधायक

बीजेपी के पराग शाह महाराष्ट्र के सबसे धनी एमएलए हैं। वह घाटकोपर पूर्व सीट से अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे और कुल 34,999 वोटों से जीत हासिल कर सके। उन्होंने NCP-SP की राखी जाधव को मात दी।

55 साल के पराग शाह एक रियल एस्टेट बिल्डर हैं और उनकी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी Man Infra Construction Limited है। पिछले 5 सालों में उनकी दौलत में 575 प्रतिशत बढ़ी है। और इसका सबसे बड़ा कारण उनका रियल एस्टेट एंटरप्राइजेज है।

साल 2019 में उन्होंने अपनी नेट वर्थ 500 करोड़ रुपये बताई थी। जबकि साल 2024 में उनकी संपत्ति बढ़कर 3,383 करोड़ रुपये पहुंच गई। शाह के पास 3,315 करोड़ रुपये की चल और 67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।