Tomato Price hike in delhi-NCR: देशभर में मॉनसून आ चुका है और हर जगह जमकर बारिश हो रही है। और बारिश का असर राजधानी दिल्ली में सब्जियों के दामों पर दिखने लगा है। सबसे ज्यादा महंगाई अभी तक टमाटर के दामों में आई है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में टमाटर की कीमतें 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। बता दें कि कई राज्यों में मॉनसून की बारिश के चलते सप्लाई बाधित हुई है। दिल्ली की थोक सब्जी मार्केट जैसे आजादपुर मंडी, गाजीपुर मंडी और ओखला सब्जी मंडी में टमाटर की थीक कीमतों में इजाफा हो गया है।

करीब 10 दिन पहले तक 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहे टमाटर के दाम अचानक बढ़ गए हैं। खुदरा बाजारों में टमाटर अब 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। वहीं थोक मार्केट्स में टमाटर के दाम 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। 

टैक्स बचाना है तो घर बैठे फटाफट खोलें PPF अकाउंट, सरकार दे रही बंपर ब्याज

बारिश से रास्ते खराब, टमाटर की सप्लाई कम

पिछले एक सप्ताह में टमाटर की सप्लाई कम हुई है और इसका सीधा असर इसकी कीमतों पर दिखा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल से टमाटर लाने वाले ट्रक कम हुए हैं और इसका कारण बारिश के चलते बाधित हुए रास्ते हैं जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टेशन पर असर पड़ा है। 

हमने एक खुदरा सब्जी विक्रेता से बात की तो उन्होंने बताया कि 8-10 दिन पहले तक टमाटर के दाम थोक मंडी में 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम थे जो अब बढ़कर 60-70 तक जा चुके हैं। इसके अलावा कई विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के चलते टमाटर की फसल को नुकसान भी हुआ है जिससे टमाटर महंगा हुआ है।  बता दें कि टमाटर की बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता और बारिश में जल्दी खराब होता है। बारिश के चलते सप्लाई में कमी होना भी इसके महंगे होने का बड़ा कारण रहा है। 

Budget 2024: अगर टैक्स छूट बढ़ी तो 8.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर नहीं लगेगा कोई टैक्स, जानें टैक्स स्लैब में क्या हो सकता है बदलाव

हाल ही में आई Cirsil की मंथली फूड प्राइस रिपोर्ट के मुताबिक, शाकाहारी थाली की कीमत में इस बार पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी बढ़ गई है। और इसकी कीमत टमाटर, प्याज और आलू के बढ़े दाम हैं। बता दें कि टमाटर के अलावा बाजार में प्याज और आलू की कीमत भी बढ़ी हैं। खुदरा बाजार में प्याज 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक और आलू 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक मिल रहा है।