Today Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होते है। आज यानी 19 जुलाई को केर पूजा के वजह से कई जगहों में बैंक की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में अगर आज आपको बैंक में कुछ काम है तो यह पर चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक की छुट्टी है या नहीं…
आज बैंक बंद है या खुले?
आज यानी 19 जुलाई को त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। यह त्रिपुरा में मनाया जाने वाला एक वार्षिक त्योहार है। यह त्योहार खर्ची पूजा के कुछ हफ्ते बाद मनाया जाता है। यह एक आदिवासी त्योहार है जो वास्तु देवता की पूजा के लिए मनाया जाता है।
बैंक हॉलिडे जुलाई 2025 लिस्ट
20 जुलाई 2025 को रहेगी बैंक की छुट्टी
रविवार की छुट्टी की वजह से 20 जुलाई को पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।
कम सैलरी वालों के लिए खास! अपनाएं ये 3 स्मार्ट प्लान, बढ़ने लगेगी इनकम और बचत
बैंक 26 जुलाई 2025 को रहेगी की छुट्टी
महीने का चौथा शनिवार के कारण 26 जुलाई को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई 2025 को बैंक की छुट्टी
रविवार की छुट्टी की वजह से 27 जुलाई को पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।
अमीरों का नया पता! दुनिया के 10 सबसे दौलतमंद शहर, जहां बसने और निवेश करने आ रहे करोड़पति
28 जुलाई 2025 को रहेगी बैंक की छुट्टी
सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-ज़ी के अवसर पर 28 जुलाई को बैंक की छुट्टी रहेगी। द्रुक्पा त्शे-ज़ी त्यौहार सिक्किम में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण बौद्ध त्यौहार है।
बैंक हॉलिडे के दिन ये सुविधाएं रहेगी चालू
आप बैंक की छुट्टी के दिन भी एटीएम और नेट बैंकिंग जैसी सेवाओं का बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं। आप टेंशन ऑनलाइन लेन-देन, बिल भुगतान और अन्य ऑनलाइन सेवाएं का उपयोग कर सकते हैं।