Today Bank Holiday: अगर आप आज किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि आज यानी 14 जून (शनिवार) को देश भर के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको आज कोई ऐसा काम है जो बैंक जाकर ही हो सकता है तो यह काम आप नहीं कर पाएंगे। हालांकि, ग्राहक छुट्टी के दिन भी बैंक से जुड़े कई काम को ऑनलाइन काफी आसानी से कर सकते हैं। हम आपको आरबीआई ने आज बैंक की छुट्टी क्यों दी है, इसकी जानकारी देंगे, आइए जानते हैं…
आज बैंक खुले हैं या बंद?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में पब्लिक हॉलिडे रहता है। आज 14 जून को महीने का दूसरा शनिवार है, ऐसे में आज देश भर में सभी बैंक की छु्ट्टी है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश से बीमा कंपनियों को लगेगा बड़ा झटका
जून 2025 बैंक हॉलिडे की लिस्ट (June 2025 Bank Holiday List)
– 15 जून – रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेगें।
– 22 जून – रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेगें।
– 27 जून – रथ यात्रा / कांग के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
– 28 जून – चौथा शनिवार के चलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
– 29 जून – रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेगें।
– 30 जून – रेमना नी के दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
आज नहीं आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त
छु्ट्टी के दिन भी करें डिजिटल बैंकिंग से काम
अगर छुट्टी के दिन बैंक की ब्रांच बंद है, तो आप घबराएं नहीं। सार्वजनिक छु्ट्टी या शनिवार, रविवार की छुट्टी होने पर भी आप पने जरूरी काम नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI या ATM की मदद से 24×7 कर सकते हैं। हालांकि, छुट्टी के दिन चेक क्लियरेंस और पेपर बेस्ड ट्रांजैक्शन नहीं होंगे।