Today Bank Holiday: आज यानी 31 जुलाई 2025 (गुरुवार) को शहीद ऊधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने आज पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। ऐसे में कई लोगों के दिमाग में यह सवाल है कि आज बैंक बंद है या खुले। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। ऐसे में अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो यह जान लें कि आज बैंक की छुट्टी है या नहीं।

क्या आज बैंक बंद है या खुले?

हरियाणा सरकार ने आज यानी 31 जुलाई 2025 (गुरुवार) को शहीद ऊधम सिंह के बलिदान दिवस के रूप में पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। इस दिन सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहते हैं। हालांकि, RBI की लिस्ट के मुताबिक 31 जुलाई यानी आज बैंक की छुट्टी नहीं है।

मुकेश अंबानी ला रहे 52,000 करोड़ का आईपीओ; जानें हर एक डिटेल

बैंक हॉलिडे के दिन भी बिना रुकावट कर सकते हैं काम

बैंक हॉलिडे के दिन भी आप बिना रुकावट ऑनलाइन के जरिए बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं। आज कल आप मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना, बिल भरना और यहां तक कि लोन के लिए आवेदन करना भी आसान हो गया है। इन कामों के जरिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है। इन कामों को आप काफी आसानी से घर बैठे ही कर सकते हैं।

स्विस बैंक में भारतीयों की भारी रकम जमा, 2022 से अब तक कितनी ब्लैक मनी हुई रिकवर? 

लेकिन फिर भी कुछ ऐसे काम है जैसे KYC अपडेट कराना, कैश जमा या निकालना, लॉकर की सुविधा लेना, असफल ट्रांजैक्शन से जुड़ी शिकायत करना, जॉइंट अकाउंट या अकाउंट क्लोज करना आदि इन कामों के लिए आपको बैंक के जाना पड़ सकता है ऐसे में बैंक की छुट्टियों के बारे में पहले ही पता कर लेना काफी बेहतर रहता है।

जुलाई में बैंक की छुट्टियांतारीखदिनअवसरकिस राज्य में छुट्टी
13 जुलाई 2025गुरुवारखराची पूजा (Kharachi Puja)अगरतला
25 जुलाई 2025शनिवारगुरु हरगोबिंद जी जन्मदिवस (Guru Hargobind Ji’s Birthday)जम्मू -कश्मीर
36 जुलाई 2025रविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
412 जुलाई 2025शनिवारनियमित अवकाशसभी राज्य
513 जुलाई 2025रविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
614 जुलाई 2025सोमवारबेह दीन्खलाम (Beh Deinkhlam)शिलॉन्ग
716 जुलाई 2025बुधवारहरेला (Harela)देहरादून
817 जुलाई 2025गुरुवारयू टिरोट की पुण्य तिथि (Death Anniversary of U Tirot Singh)शिलॉन्ग
919 जुलाई 2025शनिवारकेर पूजा (Ker Puja)अगरतला
1020 जुलाई 2025रविवारनियमित साप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
1126 जुलाई 2025शनिवारमहीने के आखिरी शनिवार की छुट्टीसभी राज्य
1227 जुलाई 2025रविवारनियमित सरकारी अवकाशसभी राज्य
1328 जुलाई 2025सोमवारद्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi)गंगटोक