Bank Holiday Today: आज यानी 28 जुलाई (सोमवार) को द्रुक्पा त्शे-ज़ी के अवसर पर कई जगहों में बैंक की छुट्टी रहने वाली है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। ऐसे में अगर आपको कोई बड़ा ट्रांजेक्शन करना है या फिर कोई ऐसा काम करना है जो बैंक में जाकर ही हो सकता है तो यह चेक कर लें कि आप आपके शहर में बैंक बंद है या फिर खुले हैं, आइए जानते हैं…

आज बैंक क्यों बंद है?

आज यानी 28 जुलाई (सोमवार) को सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-ज़ी के अवसर पर बैंक की छुट्टी है। सिक्किम सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, द्रुक्पा त्से-ज़ी दुनिया भर के बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए सबसे शुभ अवसरों में से एक है। यह दिन तिब्बती चंद्र कैलेंडर के छठे महीने (द्रुक्पा) के चौथे दिन (त्से-ज़ी) को पड़ता है। यह वह दिन है जिस दिन भगवान बुद्ध ने 2500 वर्ष से भी पहले, ज्ञान प्राप्ति के बाद, सारनाथ के हिरण उद्यान में अपने पहले 5 शिष्यों को 4 आर्य सत्यों पर अपना पहला उपदेश दिया था।

EPFO pension on higher wages: हायर सैलरी पर ‘पेंशन’ – सरकार ने तोड़ी चुप्पी! अब तक क्या-क्या हुआ?

बैंक छुट्टी के दिन ये सुविधाएं रहेंगी चालू

बैंक छुट्टी के दिन भी आप डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं, तो बैंक बंद होने के बावजूद आप अधिकांश बैंकिंग सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं जैसे –

– बिल भुगतान, मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज
– तत्काल पैसे ट्रांसफर
– आप बिना किसी रूकावट के यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– म्यूचुअल फंड में निवेश, बीमा खरीदना
– लोन के लिए आवेदन और अकाउंट अपडेट आदि।

आप बैंक की छुट्टी के दिन भी एटीएम से कैश भी बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं।

ना IIT, ना IIM…दुनिया के सबसे अमीर शख्स का मनी मैनेजर है एक आम भारतीय! कमाई ₹1100 करोड़

जुलाई महीने में छुट्टियां

जुलाई महीने की छुट्टियांतारीखदिनअवसरकिस राज्य में बैंक की छुट्टी
13 जुलाई 2025गुरुवारखराची पूजाअगरतला
25 जुलाई 2025शनिवारगुरु हरगोबिंद जी जन्मदिवसजम्मू -कश्मीर
36 जुलाई 2025रविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
412 जुलाई 2025शनिवारनियमित अवकाशसभी राज्य
513 जुलाई 2025रविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
614 जुलाई 2025सोमवारबेह दीन्खलामशिलॉन्ग
716 जुलाई 2025बुधवारहरेला (Harela)देहरादून
817 जुलाई 2025गुरुवारयू टिरोट की पुण्य तिथिशिलॉन्ग
919 जुलाई 2025शनिवारकेर पूजाअगरतला
1020 जुलाई 2025रविवारनियमित साप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
1126 जुलाई 2025शनिवारमहीने के आखिरी शनिवार की छुट्टीसभी राज्य
1227 जुलाई 2025रविवारनियमित सरकारी अवकाशसभी राज्य
1328 जुलाई 2025सोमवारद्रुक्पा त्से-जीगंगटोक