टाटा ग्रुप के शेयरों ने कोविड महामारी के बाद से निवेशकों को फायदा पहुंचाया है। वहीं टाटा का एक शेयर Nelco Limited निवेशकों को हर दिन लाभ दे रहा है। देश में इनफ्लाइट कनेक्टिविटी की पेशकश करने के लिए Intelsat के साथ साझेदारी करने के बाद नेल्को का शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहा है। मंगलवार को यह 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 989.30 रुपए के हाई स्‍तर पर बंद हुआ।

4 दिन में 26 फीसदी से अधिक का रिटर्न

वहीं 26 अगस्‍त 2022 से ही इस स्‍टॉक में तेजी देखी जा रही है। नेल्को लिमिटेड सिर्फ चार दिनों में 26.30 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुका है। 26 अगस्‍त को ही यह स्‍टॉक 777.40 रुपए से बढ़कर 856.55 रुपए के हाई स्‍तर पर पहुंच चुका था। इसके बाद इस स्‍टॉक ने 29 अगस्‍त यानी सोमवार को फिर से अपर सर्किट लगाई और 942.20 रुपए के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। इसी तरह, मंगलवार को भी इस स्‍टॉक ने 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है और अब 989.30 रुपए के 52 हफ्तों के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच चुका है।

एक साल में 92 परसेंट से अधिक का रिटर्न

कंपनी के इस स्‍टॉक ने निवेशकों को एक साल में करीब 92.88 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। हालांकि YTD समय के दौरान इस स्‍टॉक ने 37.49 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की है और 1 लाख रुपए को करीब 1.48 लाख रुपए में बदला है। वहीं पिछले 6 महीने में इस स्‍टॉक ने निवेशकों एनएसई पर 49.09 प्रतिशत का फायदा दिया है, जबकि 1 महीने की बात करें तो इसने 47.72 प्रतिशत का फायदा निवेशकों को कराया है।

कंपनी के बारे में

गौरतलब है कि कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 2,257 करोड़ रुपए है। इसके 52 हफ्तों का हाई लेवल 989.30 रुपए है और लो लेवल 468.95 रुपए है। जून 2022 के दौरान इस कंपनी ने 4.72 करोड़ रुपए प्रॉफिट की है। बता दें कि नेल्को 128 अरब डॉलर के टाटा समूह का एक हिस्सा है, जो भारत में एक अग्रणी उपग्रह संचार सेवा प्रदाता है। यह पूरे देश में इंडस्ट्रीज, एयरो आईएफसी और समुद्री क्षेत्रों के लिए अत्यधिक विश्वसनीय डेटा कनेक्टिविटी समाधान प्रदान करता है।