कोविड -19 महामारी के कारण शेयर बाजार में बड़ा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। लेकिन पिछले दो वर्ष में शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला है। महामारी की चपेट में वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच, भारतीय शेयर बाजार ने पिछले दो वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज हम ऐसे ही टॉप- 5 मल्‍टीबैगर स्‍टॉक मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले दो वर्षों में अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

तानला प्लेटफॉर्म्स: 23 मार्च 2020 को, इस क्लाउड कम्युनिकेशंस कंपनी का स्टॉक NSE पर 39.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं ठीक दो साला बाद यानी 24 मार्च 2022 को एनएसई पर तानला शेयर की कीमत 1413.70 रुपये पहुंच गई। यानी कि पिछले दो वर्षों में लगभग 3450 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 70 फीसदी का रिटर्न दिया है।

टिप्स इंडस्ट्रीज: यह संगीत, फिल्म निर्माण और फिल्म वितरण कंपनी का स्टॉक 23 मार्च 2022 को एनएसई पर 85.35 रुपये पर बंद हुआ था। जो 24 मार्च, 2022 को 2354.95 रुपये के स्तर पर बंद हुई। यानी दो वर्ष में लगभग 2660 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 85 प्रतिशत बढ़ा है जबकि पिछले एक महीने में यह 22 प्रतिशत के करीब बढ़ा है।

विष्णु केमिकल्स: यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 23 मार्च 2020 में एनएसई पर 71.55 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 24 मार्च 2022 को यह 1723.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यानी इन दो वर्षों में इसने 2300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। जबकि पिछले 6 महीनों में, इसमें 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह मल्टीबैगर स्टॉक 1259 रुपये से बढ़कर 1723 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

अदानी टोटल गैस: अदानी समूह का यह स्टॉक 23 मार्च 2020 को एनएसई पर 89.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि यह इन दो वर्षों में लगभग 2120 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1979.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को लगभग 130 प्रतिशत दिया है, जबकि पिछले 6 महीनों में इसने लगभग 45 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।

बोरोसिल रिन्यूएबल्स: इस मल्टीबैगर स्टॉक का 23 मार्च 2020 को एनएसई पर 32.65 रुपये प्रति शेयर का दाम था जबकि यह 24 मार्च 2022 को एनएसई पर 599 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। दो वर्ष में इसने 1735 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। वहीं पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 145 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीनों में यह 100 फीसदी के करीब चढ़ा है।