दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Richest Person of World) एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारें (Electric Car) जल्दी ही भारत में बिकने लगेंगी। इसके लिए कंपनी और भारत सरकार (GOI) के बीच बातचीत चल रही है। सरकार प्रयास में है कि टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारत में भी बनाए। भारत में टेस्ला की कार (Tesla Price in India) की संभावित कीमतों के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में कहा कि भारत में टेस्ला की कारें 35 लाख रुपये के आस-पास की होंगी।
35 लाख के आस-पास रहेगी Tesla की Electric Car की कीमत
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पिछले सप्ताह इंडिया टूडे कांक्लेव 2021 में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि टेस्ला की कारें भारत (Made In India Tesla) में किफायती होंगी। जब ये कारें यहां लांच होंगी तो इनकी कीमतें 35 लाख रुपये के आस-पास रहेंगी।
गडकरी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि टेस्ला की ई-कार जल्दी ही भारत में लांच हो सकती हैं। हालांकि अभी तक टेस्ला ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। विश्लेषकों का अनुमान है कि कंपनी भारत में अपने सस्ते मॉडल Tesla Model 3 की लांचिंग के साथ कारोबार शुरू कर सकती है।
भारत में नहीं बिकेगी Made In China टेस्ला कार
गडकरी ने इस दौरान साफ किया कि भारत में मेड इन चाइना (Made In China) कारें नहीं बिकेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने टेस्ला के अधिकारियों से साफ कह दिया कि आप चीन में कारें बनाकर भारत में न बेचें। आप भारत आएं और यही कार बनाएं। उन्हें यहां बेचें और बाहर निर्यात करें। सरकार आपकी जरूरत पर मदद करेगी।’’
कई कंपनियां भारत में लगा चुकी हैं प्लांट
उल्लेखनीय है कि टेस्ला ने अमेरिका के बाहर सबसे पहले चीन में ही मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट (Tesla Manufacturing Plant) लगाया है। चीन के शंघाई (Shanghai) में स्थित इस प्लांट में Tesla 3s Model मैन्यूफैक्चर की जाती हैं। अभी टेस्ला चीन के इसी प्लांट में बनी कारें यूरोप निर्यात करती है। यूरोप में जर्मनी में कंपनी प्लांट लगा रही है। पिछले कुछ साल के दौरान चीन के साथ सीमा पर हुए हिंसक सैन्य विवाद के बाद भारत में एंटी चाइना सेंटिमेंट उभार पर है। इसके चलते श्याओमी (Xiaomi), सैमसंग (Samsung) और एप्पल (Apple) जैसी कई बड़ी कंपनियां भारत में प्लांट लगा चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन सेल में इन कंपनियों ने चार दिन में ही बेच डाले 20 हजार करोड़ से अधिक के सामान
भारत में लांचिंग के लिए तैयार है Elon Musk की Starlink
एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) ने हाल ही में भारत में लांचिंग की घोषणा की है। स्टारलिंक भारत में बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। कंपनी ने इसके लिए 10 ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों को शॉर्टलिस्ट किया है।