टाटा समूह एक बार फिर लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार देने जा रहा है। टाटा अपनी इनकम, फायदे और बाजार के मूल्यों के हिसाब से देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह बन गया है। अब टाटा अपनी एक और कंपनी को बाजार में उतारने जा रहा है। न्यूज-18 की खबर के मुताबिक टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी के लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं।
अगर सब कुछ सही तरीके से चलता रहा तो टाटा इसी वित्त वर्ष के अंत तक टाटा टेक का पहला आईपीओ बाजार में उतार सकती है। टाटा कंपनी अगर ऐसा कर देती है तो वो लिस्टिंग के साथ टाटा टेक साल 2004 के बाद यानि की 18 सालों के बाद आईपीओ लाने वाली ग्रुप की पहली कंपनी होगी। आपको बता दें कि इसके पहले साल 2004 में टीसीएस का 5500 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था।
जाने क्या है टाटा टेक्नोलॉजी
टाटा टेक्नोलॉजी टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है। इस कंपनी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी रहेगी ये हिस्सेदारी लगभग 72 फीसदी होगी। इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स की कंपनी की भी इसमें हिस्सेदारी होगी। ये हिस्सेदारी लगभग 9 फीसदी होगी। ये प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विस में हैं। इसके अलावा टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की कंपनी में 4.48 फीसदी का शेयर है। कंपनी के अन्य निवेशकों में टाटा एंटरप्राइजेज ओवरसीज और टाटा मोटर्स फाइनेंस आदि शामिल हैं।
अब तक ऐसा रहा है कंपनी का परफॉर्मेंस
वित्त वर्ष 2021-22 में इस कंपनी की कुल इनकम 3530 करोड़ रुपये थी। अब इसमें साल दर साल लगभग 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिल है। वहीं कंपनी का लाभ 83 फीसदी ज्यादा बढ़कर कुल 437 करोड़ रुपये हुआ है। टाटा ग्रुप कुल 9300 कर्मचारियों को रोजगार देता है। इस कंपनी के कंपनी के ज्यादातर ग्राहक नॉर्थ अमेरिका यूरोप और एशिया पैसेफिक तक फैले हुए हैं। इस कंपनी के चार बिजनेस सेग्मेंटस हैं जिसमें रिसर्च एंड डेवलपमेंट, वैल्यू एडेड रीसेलिंग, इंजीनियरिंग और डिजिटल एंटरप्राइज है।
टाटा ग्रुप देगा ज्यादा रोजगार मिलेंगे कमाई के और मौके
टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा स्काई भी बाजार में उतरने का प्लान बना रही है। इस कंपनी को अभी आईपीओ के आवेदन के लिए फॉर्मेलिटीज बाकी हैं। निवेशकों के लिए टाटा ग्रुप की आने वाली ये कंपनियां एक शानदार मौका साबित हो सकती है। टाटा ग्रुप के नाम की वजह से कंपनियों को आगे की बढ़त में काफी मदद मिलेगी जिसका फायदा सीधे तौर पर इन कंपनियों के निवेशकों को मिलेगा।