Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies यानी टाटा टेक IPO आज (22 नवंबर) से पब्लिक के लिए खुल गया है। 2004 में यानी करीब 20 साल बाद टाटा बाजार में अपना पहला IPO लाया है। टाटा टेक Tata sons की एक कंपनी है। मंगलवार (21 नवंबर) को टाटा टेक्नोलॉजी ने 475-500 रुपये के हाई ऐंड पर एंकर इन्वेस्टर्स से 791 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया।

15000 रुपये लगाकर IPO के लिए कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप भी देश के सबसे बड़े और पुराने टाटा ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो मौका आ गया है। आज से खुलने वाले टाटा टेक IPO के लिए आप 15000 रुपये निवेश के साथ अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपको यह IPO मिल गया तो आप इस कंपनी के पार्टनर बन जाएंगे। यानी टाटा टेक के शेयरों में उछाल आने पर आपको तगड़ा फायदा भी होगा।

22 से 24 नवंबर तक Tata Tech IPO में पैसे लगाने का मौका

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो टाटा टेक्नोलॉजीज का यह IPO शानदार मौका है। 22 नवंबर यानी आज से खुलने वाले इस आईपीओ के लिए आप 24 नवंबर 2023 तक पैसे लगा सकते हैं। इस आईपीओ के साथ प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं और यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल पर डिपेंड होगा। गौर करने वाली बात है कि टाटा टेक ने IPO के जरिए पहले 9.57 करोड़ शेयर बेचने का फैसला लिया था लेकिन बाद में इसे कम करके 60,850,278 शेयर कर दिया।

Tata Tech IPO से जुड़ी जरूरी बातें

टाटा टेक आईपीओ के लिए 22 से 24 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर है। इसका इश्यू साइज़ 3042.5 करोड़ रुपये है। जबकि IPO के लिए लॉट साइज़ 30 शेयर रखा गया है यानी IPO अप्लाई करने के लिए कम से कम 30 शेयर के हिसाब से पैसे लगाने होंगे। जिसका मतलब है कि इस IPO के लिए आपको कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा। टाटा टेक का यह आईपीओ 5 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा।

Tata Technologies

टाटा टेक्नोलॉजीज की बात करें तो कंपनी के साथ 11000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके अलावा कुल 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर भी हैं। टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए यह IPO खास है। क्योंकि टाटा टेक IPO का 10 प्रतिशत हिस्सा टाटा मोटर्स के एलिजिबल शेयरधारकों (पब्लिक इक्विटी शेयरहोल्डर) के लिए रखा गया है। पब्लिक इश्यू में कोई भी व्यक्ति या HUFs अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति टाटा की कंपनी में कर्मचारी है और टाटा मोटर्स के शेयर भी पास हैं तो उसे IPO मिलने का ज्यादा मौका रहेगा।

टाटा टेक्नोलॉजीज का 75 प्रतिशत रेवेन्यू ऑटोमोटिव सेक्टर से जेनरेट होता है। बुधवार को सुबह ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में यह शेयर 355 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यानी उम्मीद की जा सकती है कि यह शेयर 71 फीसदी प्रीमियम के साथ 855 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।