देश में प्रीमियम एसयूवी के मार्केट में टाटा जल्द ही अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। दरअसल टाटा की बहुप्रतिक्षित एसयूवी हैरियर दिसंबर में अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हो रही है। टाटा ने सबसे पहले हैरियर को ऑटो एक्सपो, 2018 में प्रदर्शित किया था। उस वक्त इस कार को H5X कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। अब जनवरी में यह कार भारत में लॉन्च होगी फिलहाल कार के लिए बुकिंग शुरु हो चुकी है। 30 हजार रुपए में यह कार देशभर में टाटा की किसी भी डीलरशिप पर बुक करायी जा सकती है। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक टाटा हैरियर की डिलीवरी भी शुरु कर दी जाएगी। टाटा हैरियर का प्रोडक्शन टाटा की नई मैन्यूफैक्चर लाइन द्वारा किया जा रहा है। इस कार का डिजाइन टाटा के लेटेस्ट डिजाइन 2.0 फिलोसॉफी पर आधारित है।
टाटा हैरियर की मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिस जगुआर लैंड रोवर से अडोप्ट की गई हैं। टाटा हैरियर 90% तक ओटोमैटिक होगी, जिसमें 100+ KUKA और ABB रोबोट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार के ओटोमेशन को अलग दर्जे पर ले जाता है। कार का इंटीरियर और एक्टीरियर डिजाइन भी कमाल का है। जिसमें फ्रंट और रियर एसी वेंट्स, सनरूफ, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा जैसी खासियत दी गई हैं। 5 सीटर मोनोकोक एसयूवी में ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफीसिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि लैंड रोवर जैसी लीजेंड कारों में इस्तेमाल होता है। यह कार जगुआर लैंड रोवर के साथ कॉलोबरेशन में डेवलेप की जा रही है।
टाटा हैरियर का निर्माण ओमेगा प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है, जो कि L550 प्लेटफॉर्म का ही एक हिस्सा है। टाटा हैरियर में फ्लोर पैनल, ऑल इंडीपेंडेंट सस्पेंशन, स्टीयरिंग गीयर आदि की सुविधा भी मिलेगी। इनके अलावा कार के व्हील आर्क, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, स्लिम हैडलैंप्स इस कार को काफी आरमदायक बनाते हैं। टाटा की इस एसयूवी में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। जिसके लिए इस कार में टेरेन रेस्पांस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, डिफरेंट ड्राइविंग मोड्स, ऑल व्हील ड्राइव और इंडीपेंडेंट सस्पेंशन कंट्रोल आदि दिए गए हैं। पॉवर की बात करें तो कार में 140 बीएचपी, फिएट सोर्सड क्रायोटेक, 2.0 लीटर 4 सिलेंडर और टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। टाटा हैरियर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनॉल्ट कैप्चर, महिंद्र XUV500, जीप कंपास और निसान किक्स जैसी कारों से होगा।