टाटा ग्रुप की कई कंपनियां शेयर बाजारों में लिस्टेड हैं। इनमें से अधिकांश कंपनियों ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। आज हम आपको उस कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो खुद टाटा ग्रुप का पैसा निवेश करके कमाई कराती है। इस कंपनी ने बीते 1 साल में काफी अच्छा रिटर्न दिया है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड निवेश से जुड़ा कारोबार करती है। यह कंपनी लंबी अवधि का निवेश करती है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 14 अगस्त को कंपनी का शेयर 763.70 रुपए प्रति यूनिट के निचले स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद यह शेयर 9 अगस्त 2021 को अपने उच्चतम स्तर 1385 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंचा था। यानी बीते करीब 1 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 81 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

2021 में 38 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न: टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 2021 में अब तक 38 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2020 को टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 999.30 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुआ था। जो 9 अगस्त 2021 तक बढ़कर 1385 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंचा है। हालांकि, इसी साल अप्रैल में तीन मौके ऐसे भी आए हैं जब कंपनी का शेयर 999 रुपए से नीचे गिरकर भी बंद हुआ था। 20, 22 और 23 अप्रैल को कंपनी का शेयर क्रमश: 989.60, 980.65 और 990.90 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुआ था।

पहली तिमाही में 64.66 करोड़ रुपए का प्रॉफिट: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून तिमाही में टाटा इन्वेस्टमेंट का कारोबारी प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। इस तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 73.42 करोड़ रुपए रहा है। पिछली तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू में 196 फीसदी का उछाल रहा है। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 24.73 करोड़ रुपए थे। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 64.66 करोड़ रुपए रहा है। मार्च तिमाही के 16.51 करोड़ रुपए के मुकाबले प्रॉफिट में 291 फीसदी का उछाल रहा है।

6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है मार्केट कैप: टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन मिड कैप स्टॉक ग्रुप की कंपनी है। बीएसई में इस कंपनी का मार्केट कैप 6580.17 करोड़ रुपए है। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 1291 रुपए प्रति यूनिट पर खुला था। दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर ने 1319.60 रुपए प्रति यूनिट का उच्चतम स्तर बनाया था। दिनभर के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 1.19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1300.55 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुआ था।