कोरोना महामारी की शुरुआत में झटका खाने के बाद बीते 1 साल से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का माहौल बना हुआ है। बाजार में नए निवेशक आ रहे हैं। इसका फायदा कंपनियों और निवेशकों दोनों को हो रहा है। कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ रहा है तो निवेशकों के निवेश की वैल्यू बढ़ रही है। आज हम आपको टाटा ग्रुप की दो ऐसी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके निवेशकों के निवेश की वैल्यू 1 साल में तीन गुना तक बढ़ गई है।
टाटा इलेक्सी ने 1 साल में दिया 340 फीसदी तक का रिटर्न: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्सी ने बीते एक साल में निवेशकों को 340 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। यानी बीते एक साल में निवेशकों के निवेश की वैल्यू में तीन गुना तक की बढ़ोतरी हुई है। 7 अगस्त 2020 को टाटा इलेक्सी के शेयर की प्राइस 978.45 रुपए प्रति यूनिट थी। सोमवार 9 अगस्त को यह शेयर 4337.95 रुपए प्रति यूनिट के उच्च स्तर पर पहुंचा। दिनभर के कारोबार के बाद यह 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 4267.15 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुआ है।
इस साल 136 फीसदी तक का रिटर्न: यदि इस साल की बात करें तो टाटा इलेक्सी ने निवेशकों को 136 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इलेक्सी का शेयर 31 दिसंबर 2020 को 1832.85 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुआ था। इसके बाद इसमें लगातार तेजी आ रही है। सोमवार 8 अगस्त को 4280 रुपए प्रति यूनिट पर खुला और इंट्रा-डे के दौरान यह 4337.95 रुपए प्रति यूनिट पर पहुंचा था। टाटा इलेक्सी प्रोडक्ट इंजीनियरिंग एंड सॉल्यूशंस सेगमेंट में दुनिया की डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी है।
टाटा केमिकल्स ने 10 महीने में दिया 210 फीसदी तक का रिटर्न: टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। बीते 10 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 213 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। पिछले साल 22 सितंबर को कंपनी का शेयर 273.55 रुपए प्रति यूनिट के निचले स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद टाटा केमिकल्स के शेयरों में लगातार रिकवरी दिख रही है। सोमवार यानी 9 अगस्त 2021 को इंट्रा-डे में टाटा केमिकल्स का शेयर 857.45 रुपए प्रति यूनिट के उच्च स्तर पर पहुंचा। दिनभर के कारोबार के बाद यह 2.69 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुआ है।
52 हफ्तों के उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड: शेयरों में तेजी की बदौलत टाटा केमिकल्स के शेयर ने 9 अगस्त 2021 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर 857.45 रुपए प्रति यूनिट का नया रिकॉर्ड भी बनाया है। यदि इस साल की बात करें तो टाटा केमिकल्स ने 2021 में 79 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2020 को टाटा केमिकल्स का शेयर 477.25 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुआ था। आज कंपनी के शेयर ने 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड बनाया है।
ये कारोबार करती है टाटा केमिकल्स: कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाटा केमिकल्स कृषि से जुड़े केमिकल उत्पाद, सोडा, नमक का कारोबार करती है। कंपनी इंडस्ट्रियल इस्तेमाल से जुड़े कई उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है।