साधारण बीमा कंपनियों को तमिलनाडु में हाल में आई बाढ़ में आठ निजी जेट विमानों को हुए आंशिक नुकसान को लेकर उनके मालिकों की ओर से करीब 200 करोड़ रुपए के बीमा दावे प्राप्त हो सकते हैं। जिन कंपनियों के विमानों को नुकसान पहुंचा है, उसमें कल्याण जूलर्स, टीवीएस मोटर, सन टीवी, गरुड़, जेट एयरवेज और केरल के आभूषण निर्माता जॉय अलुकास के विमान शामिल हैं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और पड़ोसी जिलों और पुडुचेरी में बाढ़ के बाद बीमा उद्योग को आम लोगों और उद्योग से लगभग 3,000 करोड़ रुपए के दावे प्राप्त हुए हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की चार साधारण बीमा कंपनियों के अलावा निजी क्षेत्र की आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड, बजाज एलियांज और एचडीएफसी एर्गो विमानन क्षेत्र में सक्रिय है। फिलहाल ये बीमा कंपनियां आठ विमानों को हुए नुकसान का आकलन करने में लगी हैं और दावों के निपटान में एक-दो महीने का वक्त लग सकता है।

न्यू इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवासन ने कहा, ‘हालांकि हमें तमिलनाडु में हाल में आई बाढ़ के कारण विमानन क्षेत्र से कोई भी दावे प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन हमें पता चला है कि आठ निजी विमानों के मालिकों से दावे आ सकते हैं।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दावे 200 करोड़ रुपए से अधिक के हो सकते हैं।’