देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 70 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, संशोधित दर अब 13.45% है। यह नई दरें 15 सितंबर से प्रभावी मानी जाएंगी।
SBI ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हुए कहा है कि बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) 15 सितंबर, 2022 से 13.45 प्रतिशत प्रति वर्ष के रूप में संशोधित किया गया। बैंक की ओर से किए गए इस घोषणा के बाद बीपीएलआर से जुड़े कर्ज का भुगतान महंगा हो जाएगा। वहीं वर्तमान बीपीएलआर दर की बात करें तो यह 12.75 फीसदी है, जिसे पिछली बार जून में इसे संशोधित किया गया था।
इसके अलावा बैंक ने आधार दर को समान आधार अंक बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया है, जो आज से प्रभावी है। इसका मतलब है कि बेस रेट पर कर्ज लेने वाले कर्जदारों की ईएमआई राशि बढ़ जाएगी। बता दें कि बैंक तिमाही आधार पर बीपीएलआर और आधार दर दोनों में संशोधन करता है।
आने वाले दिनों में अन्य बैंक की ओर से भी इन दरों में संशोधन किया जा सकता है। वहीं अगर आप लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कुछ बैंक के बारे में जानकारी दी जा रही है कि कौन सा बैंक किस रेट पर लोन दे रहा है।
कौन सा बैंक कितने ब्याज पर दे रहा है लोन
- कोटक महिंद्रा बैंक के लोन का ब्याज दर 7.50 प्रतिशत से शुरू होता है।
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.90 की शुरुआती कीमत पर लोन देता है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा मिनिमम 7.45 की ब्याज पर लोन दे रहा है।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया न्यूनतम .20 प्रतिशत पर लोन प्रोवाइड करा रहा है।
- बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो यह 7.30 फीसदी के ब्याज पर लोन दे रहा है।
- एसबीआई बैंक 8.05 फीसदी के न्यूनतम ब्याज पर लोन दे रहा है।
- HDFC बैंक में लोन मिनिमम 8.10 फीसदी पर मिलेगा।
- पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो यहा 7.40 फीसदी मिनिमम ब्याज पर लोन दे रहा है।