आने वाले वक्त में भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री में नई तरह की इंटरनेट क्रांति देखने को मिलेगी। इस क्रांति में एलन मस्क और सुनील मित्तल के कंपनियों की भी अहम भूमिका रहने की उम्मीद है।

दरअसल, अरबपति एलन मस्क के स्पेसएक्स की सेटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा स्टारलिंक भारत में एंट्री कर रही है तो वहीं सुनील मित्तल के भारती समूह की वन वेब भी इसी राह पर है। बीते अप्रैल महीने में ही भारती समूह द्वारा समर्थित उपग्रह संचार कंपनी वनवेब ने 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था। ये उपग्रह तीव्र गति इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएंगे। वनवेब 2022 तक वैश्विक सेवाएं शुरू करने का इरादा रखती है।

भारती समूह ने किया था अधिग्रहण: आपको बता दें कि सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाले भारती समूह ने ब्रिटेन सरकार की मदद से दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही वनवेब का अधिग्रहण किया था। यह दुनिया भर के देशों में मोबाइल और निश्चित टर्मिनल को ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं देगा। भारती एंटरप्राइजेज फर्म ने दिवालिया वन वेब के लिए बोलियां लगाईं थी।

5G के लिए तैयार Airtel: इस बीच, भारती एयरटेल ने कहा है कि उसका नेटवर्क 5जी के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपने नेटवर्क की गुणवत्ता सुधारने के लिए कर्नाटक और तमिलनाडु में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की है। कंपनी ने कर्नाटक में 11.2 मेगाहर्ट्ज और तमिलनाडु में पांच मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम जोड़ा है।

दोनों स्पेक्ट्रम 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में है जिसे 2जी स्पेक्ट्रम कहा जाता है। आपको बता दें कि ग्राहकों के मामले में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो टेलीकॉम इंडस्ट्रीज की सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं, दूसरे नंबर पर एयरटेल है।(ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)

एलन मस्क बनाम सुनील मित्तल: दौलत के मामले में सुनील मित्तल और एलन मस्क के बीच बड़ा अंतर है। अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत 168 बिलियन डॉलर है। वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति हैं। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)

अगर सुनील मित्तल की बात करें तो वह 8.92 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 293 में दौलतमंद अरबपति हैं। वर्तमान में सुनील मित्तल की भारती समूह टेलीकॉम इंडस्ट्री में सक्रिय है तो वहीं एलन मस्क की एक अन्य कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है। ये दुनिया के चुनिंदा कंपनियों में शामिल है।