भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में तीन बड़े प्लेयर- रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडफोन आइडिया हैं। एक तरह से जियो की कमान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास है तो वहीं, एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल हैं।
वहीं, तीसरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया है। वोडाफोन ब्रिटेन की कंपनी है तो वहीं, आइडिया के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला है। कुमार मंगलम बिड़ला, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हैं। आइए जानते हैं, सुनील मित्तल और कुमार मंगलम बिड़ला की संपत्ति के बारे में..
किसकी कितनी संपत्ति: एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की संपत्ति 10.2 बिलियन डॉलर है। वह रैंकिंग के मामले में 223वें स्थान पर हैं। अगर बात करें कुमार मंगलम बिड़ला तो उनकी संपत्ति 9.51 बिलियन डॉलर है। कुमार मंगलम बिड़ला रैंकिंग के मामले में 247वें स्थान पर हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें अमीर शख्स बन गए हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति 82 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच चुकी है।
किस कंपनी के कितने ग्राहक: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया यूजर्स की कुल संख्या 269 मिलियन, यानी 26.9 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, दिसंबर 2020 तक एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या 336 मिलियन यानी 33.6 करोड़ हो गई है।
Reliance Jio की बात करें तो कुल संख्या 410.8 मिलियन, यानी 41.8 करोड़ है। आपको बता दें कि दिसंबर में वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 56 लाख यूजर्स खो दिए, वहीं Airtel ने इसी अवधि में 40 लाख नए सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क से जोड़े। इसी तरह, जियो ने दिसंबर 2020 में महज 4.87 लाख यूजर्स अपने नेटवर्क से जोड़े।