Sunil Bharti Mittal Net worth: सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) को टेलिकॉम टायकून के तौर पर जाना जाता है। अरबपति भारतीय कारोबारी सुनील मित्तल की कंपनी एयरटेल (airtel) देश के सबसे बड़े मोबाइल फोन ऑपरेटर में शामिल है। फिलहाल एयरटेल के पास 474 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। भारती एयरटेल इसके अलावा रियल एस्टेट, एजुकेशन, मॉल, टेलिकॉम, इंश्योरेंस, एग्रीकल्चर, फूड और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर में भी बिजनेस कर रही है। हम आपको बता रहे हैं एयरटेल की शुरुआत करने वाले सुनील मित्तल की पढ़ाई-लिखाई, नेट वर्थ और करियर के बारे में विस्तार से…
मित्तल का शुरुआती जीवन और पढ़ाई-लिखाई
अग्रवाल-खत्री परिवार में जन्मे सुनील भारती मित्तल के पिता सत पॉल मित्तल राज्यसभा से सांसद थे। 1976 और 1982 में सत पॉल मित्तल पंजाब से दो बार सांसद चुने गए। सुनील भारती मित्तल को भी 1988 में राज्य सभा के लिए भी नॉमिनेट किया गया।
बात करें पढ़ाई-लिखाई की तो वह मसूरी के Wynberg Allen School गए लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने ग्वालियर के जाने-माने सिंधिया स्कूल में एडमिशन ले लिया। इसके बाद 1976 में वह पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे और फिर लुधियाना के आर्या कॉलेट से उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स ऐंड साइंस की डिग्री हासिल की।
सुनील भारती मित्तल की नेट वर्थ
सुनील भारती मित्तल को फोर्ब्स ने 2023 में भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 10वें नंबर पर रखा था। अनुमान है कि बिजनय टायकून मित्तल की नेट वर्थ करीब 14.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 14,800,000,000 रुपये) है।
सुनील भारती मित्तल का करियर
सुनील भारती मित्तल ने सबसे पहले अप्रैल 1976 में अपना पहला बिजनेस वेंचर शुरू किया था। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी और उन्होंने अपने पिता से 20,000 रुपये उधार लेकर कंपनी में पैसा लगाने का फैसला किया। उन्होंने लोकल साइकिल मैन्युफैक्चरर के लिए क्रैंकशाफ्ट बनाने से शुरुआत की।
लेकिन जल्द ही सुनील भारती मित्तल को यह अहसास हो गया कि उन्हें और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने अपने भाइयो राजन मित्तल और राकेश मित्तल के साथ मिलकर Bharti Overseas Trading Company नाम से एक Import Enterprise शुरू किया। इसके बाद उन्होंने जापानी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक जेनरेटर्स के लिए Suzuki Motors की डीलरशिप भी हासिल कर ली।
1984 में सुनील भारती मित्तल ने भारत में कीपैड वाले फोन बनाना शुरू कर दिया। भारती एयरटेल की जबरदस्त ग्रोथ और सफलता के पीछे उनका बड़ा हाथ है। अफ्रीका में एयरटेल को दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर और भारत में सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बनाने में सुनील भारती मित्तल ने बड़ी मदद की।
2007 में सुनील भारती मित्तल को पद्म भूषण अवॉर्ड भी मिला। उन्होंने कई इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन के साथ भी काम किया है।