केंद्र सरकार की ओर से उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गर्वनर नियुक्त किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने खुशी व्यक्त की है। स्वामी ने कहा कि उन्हें रघुराम राजन के उत्तराधिकारी उर्जित से बहुत उम्मीदें है। उन्होंने कहा कि उर्जित कई वर्षों तक राजन के सहायक रहे हैं और इस नई जिम्मेदारी से वह भली भांति परिचित हैं।
स्वामी ने अपने बयान में कहा, ‘उर्जित पटेल के पास येल विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की डिग्री है, जबकि राजन के पास अर्थशास्त्र में कोई डिग्री नहीं है। राजन ने इंजीनीयरिंग करने के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई की है, उनका अर्थशास्त्र से कोई वास्ता नहीं रहा है। उर्जित पटेल कई वर्षों तक रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रहे हैं अत: वह गवर्नर की जिम्मेदारी से परिचित हैं। मुझे उनसे काफी उम्मीदें हैं।’
राजन पहले ही कह चुके हैं कि वह 4 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर का पदभार छोड़ने के बाद एक बार फिर अपनी अकादमिक दुनिया में लौटेंगे और देश को जब कभी भी उनकी जरूरत होगी वह अपनी सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राजन के इस फैसले पर कहा था कि सरकार उनके फैसले का सम्मान करती है और उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना करती है। राजन ने उर्जित पटेल के लिए कहा कि वह देश को नई उंचाईयों की तरफ ले जाएंगे।
Read Also:अब बिना खाता नंबर और IFSC कोड जाने किसी को भेज सकते हैं पैसा
स्वामी हमेशा से ही राजन के कटु आलोचक रहें हैं, उन्होंने राजन के आरबीआई गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी पहली जॉब के लिए भी दूसरा कार्यकाल नहीं मिलेगा। स्वामी ने आगे कहा था कि राजन ने अपना सम्मान बचाने के लिए आरबीआई गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल लेने से मना कर दिया।
Read Also:ऊर्जा मंत्रालय ने सौर उपकरणों के लिए मानक नियमों पर टिप्पणियां मांगी
गौरतलब है कि कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता वाली ‘फाइनेंशिसल सेक्टर रेग्युलेटरी अप्वाईंमेंट सर्च कमिटी’ (एफएसआरएएससी) की सलाह के बाद सरकार ने उर्जित पटेल को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त करने का फैसला लिया है। उर्जित आरबीआई के गवर्नर पद पर नियुक्त होने वाले आठवें डिप्टी गवर्नर हैं।
Related News:राजन की विदाई पर बेंगलुरु के रेस्टोरेंट ने पेश किए दो पकवान
Related News:रघुराम राजन, सुब्रमणियम को अमेरिका ने भारत पर थोपा है: सुब्रमणियम स्वामी