अडानी कंपनी के शेयरों के भाव स्टॉक मार्केट में तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस कारण से गौतम अडानी की नेटवर्थ भी बढ़ी है। करीब एक महीने पहले दुनिया में भारत की सबसे मुल्यवान कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी भारतीय स्टेट बैंक को पीछे छोड़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई है। अडानी ग्रीन एनर्जी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण करीब 4,49,255 करोड़ है जबकि एसबीआई की बाजार पूंजी लगभग 4,32,263 करोड़ है।
मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रीन शेयर ने साल दर साल कई गुना मुनाफा दिया है। इस कारण से यह शेयर निवेशकों का पसंदीदा बन गया है। अडानी ग्रीन के शेयर 2022 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं, क्योंकि इसने अपने शेयरधारकों को हर साल लगभग 110 फीसदी रिटर्न दिया है।
इन कंपनियों को छोड़ा पीछे
पिछले छह महीनों में अडानी ग्रीन के शेयर ने ITC, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और एसबीआई जैसी कंपनियों के मार्केट वैल्यूवेशन को पीछे छोड़ा है। यह पहली गैर-निफ्टी 50 कंपनी है, जिसने बिग बॉयज क्लब में प्रवेश किया है।
कब-कब बढ़े अडानी शेयर के दाम
पिछले एक महीने में अडानी ग्रीन के शेयर करीब 2665 रुपये से बढ़कर 2856 रुपये हुए हैं, इस अवधि में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं साल-दर-साल के समय में यह मल्टीबैगर शेयर करीब 1350 रुपये से बढ़कर 2856 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस साल 110 फीसदी का फायदा दिया है। पिछले 6 महीनों में, अडानी ग्रुप का यह स्टॉक 1230 रुपये से बढ़कर 2856 रुपये प्रति स्तर हो गया है, जो इस अवधि में लगभग 135 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। हालांकि, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 1100 रपये से 2856 रुपये तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 160 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
अडानी से अधिक रैंक वाली कंपनी
अडानी ग्रीन एनर्जी से ऊपर रैंक वाली छह कंपनियां- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी है, जिसकी वर्तमान बाजार पूंजी करीब 17,72,971 करोड़ रुपये और दूसरे नंबर पर टीसीएस है, जिसका बाजार मूल्याकंन 12,56,478 करोड़ रुपये है।