Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 13 जनवरी 2026 को तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक निफ्टी (NIFTY50) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज हरे निशान पर खुले। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 379.86 अंक चढ़कर 84,258.03 पर पहुंचा; निफ्टी 109.55 अंक बढ़कर 25,899.80 पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद विदेशी फंड की लगातार निकासी और ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली के बीच शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। तेजी के बाद सेंसेक्स 244.98 अंक गिरकर 83,627.36 पर और निफ्टी 74.30 अंक गिरकर 25,716.70 पर कारोबार कर रहा था।

कौन है वो शख्स जो हर आधे घंटे में कमाता है 1.4 लाख रुपये? अमेरिका के इस CEO की कमाई ने पूरी दुनिया को चौंका दिया

30 सेंसेक्स कंपनियों का हाल

30 सेंसेक्स कंपनियों में से, लार्सन एंड टुब्रो, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील सबसे बड़े नुकसान में थे।

देश की सबसे बड़ी IT सेवा निर्यातक TCS ने सोमवार को दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 13.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,657 करोड़ रुपये की रिपोर्ट दी, जिसका मुख्य कारण नए श्रम कानूनों का एक बार का प्रभाव था।

IT सेवा फर्म HCL टेक ने सोमवार को FY26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 11.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,076 करोड़ रुपये की रिपोर्ट दी।

30 शेयरों के पैक में से, इटरनल, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और HDFC बैंक फायदे में थे।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,638.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5,839.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इतिहास रचने को तैयार निर्मला सीतारमण! 1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगी नौवां Budget, 28 जनवरी से बजट सत्र

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स ऊपर ट्रेड कर रहे थे, जबकि शंघाई का SSE कम्पोजिट इंडेक्स मामूली रूप से नीचे था।

अमेरिकी बाजार सोमवार को पॉजिटिव दायरे में बंद हुए। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत चढ़कर 64.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।