Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 12 दिसंबर 2025 को रौनक देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक एनएसई निफ्टी50 (Nifty50) और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 402.99 पॉइंट्स चढ़कर 85,221.12 अंक के स्तर पर पहुंचा। वही, निफ्टी 115.3 पॉइंट्स उछलकर 26,013.85 पर पहुंचा गया।

50 की उम्र में महिलाएं शुरू कर सकती हैं ये बिजनेस

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।

हालांकि टेक महिंद्रा, आईटीसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।

निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों का हाल

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो , हिंडाल्को, टाटा स्टील , अदानी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक शामिल थे। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 में सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में एटर्नल (ज़ोमैटो), मैक्स हेल्थकेयर, आइशर मोटर्स, विप्रो और अदानी एंटरप्राइजेज शामिल थे।

वंदे भारत का टिकट ऐसे कर सकते है कम दाम में बुक, इस ऑप्शन से 300 रुपये घट जाएगा किराया

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग फायदे में रहे जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.64% की बढ़त के साथ 61.69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) गुरुवार को बिकवाल रहे थे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,796.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

गुरुवार 11 दिसंबर को तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 426.86 अंक बढ़कर 84,818.13 पर बंद हुआ था। वही, निफ्टी 140.55 अंक बढ़कर 25,898.55 के स्तर पर बंद हुआ था।