स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर सोमवार (7 नवंबर 2022) को 5 प्रतिशत के करीब बढ़कर ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। देश के सबसे बड़े बैंक के शेयर में रैली का कारण लोन और नेट प्रॉफिट में ग्रोथ के कारण हुआ है। वहीं इंट्राडे के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में भी तेज रैली देखी गई है। इसके शेयरों ने एनएसई पर करीब 10 फीसदी की छलांग लगाई है।

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ओपेन होते ही कंपनी के शेयर 4.8 परसेंट बढ़ गए, जिसके बाद कंपनी का स्‍टॉक 622.70 रुपये के स्‍तर पहुंचा गया। एसबीआई के शेयर मिड अक्‍टूबर से अभी तक 17 फीसदी तक रिटर्न दे चुके हैं, जो एक साल के दौरान दिया गया रिटर्न भी है। हालांकि कंपनी के शेयर ने छह महीने में 29.03 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि वाईटीडी के दौरान यह स्‍टॉक 30.43 प्रतिशत तक रिटर्न दे चुका है।

SBI के शेयर प्राइज टारगेट अनुमान

आंकड़ों से पता चलता है कि सप्‍ताह के अंत में एसबीआई के नतीजों के बाद से स्टॉक को कवर करने वाले 40 ब्रोकरेज में से कम से कम 25 ने प्राइज टारगेट बढ़ा दिए हैं। ब्रोकरेज ने एवरेज प्राइज टारगेट को 660 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के स्‍टॉक में 10 फीसदी की उछाल

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रॉफिट और लोन बढ़ोतरी के कारण बीओबी के शेयरों ने सोमवार को बड़ी तेजी दिखाई और इंट्राडे के दौरान एनएसई पर निवेशकों को 10 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। सोमवार, 1.30 बजे बीओबी के शेयर 8.47 प्रतिशत के छलांग के साथ 156.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। छह महीने के दौरान इसने 51.86 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 48.41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

SBI और BOB को कितना हुआ मुनाफा

गौरतलब है कि स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रॉफिट 74 फीसदी बढ़कर सितंबर तिमाही में 132.64 अरब रुपये हुआ है, जोकि पिछले तिमाही में 105.30 अरब रुपये के प्रॉफिट से अधिक है। इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए 3,313.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले की तुलना में 58.7 प्रतिशत अधिक है।