स्‍टॉक मार्केट लगातार तीसरे दिन तेज गिरावट दर्ज की है। BSE Sensex ने 844 प्‍वाइंट की गिरावट दर्ज की है तो वहीं निफ्टी में 257 अंक की कमी आई है। मंगलवार को सेंक्‍सेस 57,147 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 17000 से नीचे आकर 16,983 के कारोबार पर बंद हुआ। BSE बेंचमार्क इंडेक्‍स पिछले तीन दिनों में 1,075 अंक तक गिरा है। इस अवधि के दौरान निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

प्रोविजनल एक्‍सचेंज डाटा के अनुसार, बीएसई में लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट प्राइज तीन कारोबा‍री सत्रों में 269.8 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है। वहीं इस अवधि के दौरान निवेशकों का 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं दलाल स्ट्रीट के निवेशक एक दिन में 4.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

इंफोसिस 2.5 फीसदी गिरा है तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। अन्य आईटी शेयरों में टेक महिंद्रा ने भी 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की। दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो में भी 2-2 फीसदी की गिरावट आई है।

वहीं इंडसइंड बैंक 3.7 प्रतिशत गिरा है, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट हुई है। एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स को केवल एक प्रतिशत की बढ़त के साथ लाभ हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है।

इसके अलावा, टाटा स्टील, यूपीएल, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ और इंफोसिस के शेयरों में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। ये कुछ अन्य ब्लू-चिप स्टॉक थे जो सबसे अधिक फिसल गए।

गौरतलब है कि 7,600 करोड़ रुपये से अधिक के भारतीय शेयरों की बिक्री के बाद, एफआईआई इस महीने अब तक लगभग 1,500 करोड़ रुपये के शुद्ध विक्रेता रहे हैं। वहीं कल की बिकवाली 2,139 करोड़ रुपये थी।