Budget 2024, Share market down: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को देश का अंतरिम बजट पेश किया। 58 मिनट लंबे बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कोई बड़ा ऐलान तो नहीं किया लेकिन यह बजट शेयर मार्केट को रास नहीं आया। बजट के बाद शेयर मार्केट में मामूली गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 106 पॉइंट गिरकर 71645 पर बंद हुआ तो वहीं 28 पॉइंट गिरकर 21,697 पर बंद हुआ।

रेलवे का शेयर भी गिरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में रेलवे को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया लेकिन इसका असर शेयर मार्केट पर नहीं पड़ा। आईआरसीटीसी के शेयर 12 रुपये टूटे और 964 रुपये पर बंद हुए। इंडिया सीमेंट्स का शेयर 20 रुपये गिरकर 241 पर, वोल्टास का शेयर 43 रुपये गिरकर 1048, पेटीएम के शेयर 152 रुपये गिरकर 609 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में आई तेजी

मारुती सुजुकी के शेयर 451 रुपये बढ़कर 10,652 पर बंद हुए। कैनरा बैंक के शेयर भी 19 रुपये बढ़कर 501 पर बंद हुए। साथ ही PNB के शेयर साढ़े 4 रुपये चढ़कर 119 रुपये पर बंद हुए।

सोलर कंपनियों के शेयर बढ़े

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक करोड़ घरों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की। इसके लिए 1 करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे। इसके बाद सोलर की सुविधा देने वाले कंपनियों के शेयर बढ़ने लगे। केपीआई ग्रीन एनर्जी और स्टर्लिंग – विल्सन के शेयरों में तेजी आई। बीएसई पर केपीआई ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 9.50 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 1,997.15 रुपये पर पहुंच गया। स्टर्लिंग -विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर भी 4.16 प्रतिशत बढ़े और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2.14 प्रतिशत बढ़े।

कृषि से जुड़े शेयर भी चढ़े

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण के दौरान कृषि क्षेत्र से संबंधित कई घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में खाद्य पर सब्सिडी 1.64 लाख करोड़ रुपये होगी, जो चालू वित्तीय वर्ष (FY23) के लिए निर्धारित 1.89 लाख करोड़ रुपये से कम है। फिशरीज कंपनी का शेयर बीएसई पर 3.74 फीसदी बढ़कर 264 रुपये पर पहुंच गया। गोदरेज एग्रोवेट के शेयर भी 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 581 रुपये पर पहुंच गया। पतंजलि फूड्स का शेयर भी 0.80 प्रतिशत बढ़कर 1570 रुपये पर आ गया।