Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 8 दिसंबर 2025 को बड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 (Nifty50) और सेंसेक्स (Sensex) लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी आज 225.90 अंक की गिरावट के साथ 25,960.55 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, सेंसेक्स 609.68 अंक की गिरावट के साथ 85,102.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आइए जानते हैं वजह कौन सी चार वजह रही जिसके कारण बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली…
आखिर क्यों गिर रहा है शेयर बाजार?
स्मॉल और मिडकैप में भारी गिरावट
स्मॉल और मिडकैप पर भारी बिकवाली का दबाव है। ऐसा लगता है कि आने वाले छुट्टियों के मौसम से पहले इन्वेस्टर्स इन्वेस्टमेंट सेंटीमेंट में बदलाव देख रहे हैं। वे लार्ज-कैप नामों पर टिके हुए हैं।
इस हफ्ते के आखिर में निवेशक की नजर फेड के फैसले पर है
मार्केट में गिरावट ने ग्लोबल लेवल पर सतर्क सेंटीमेंट को भी दिखाया क्योंकि इन्वेस्टर्स इस हफ़्ते के आखिर में US फेडरल रिज़र्व की पॉलिसी मीटिंग का इंतजार कर रहे थे। US सेंट्रल बैंक से इंटरेस्ट रेट कम करने की उम्मीद है।
रुपये में कमजोरी
रुपये में लगातार कमजोरी को भी सेंटीमेंट पर असर डालने वाला एक अहम कारण माना जा रहा है। भारतीय रुपया US डॉलर के मुकाबले 0.2% गिरकर 90.1650 पर आ गया, जिस पर पोर्टफोलियो से पैसे निकलने की संभावना और लगातार डेप्रिसिएशन बायस का दबाव था, जिसने इसे 90-प्रति-डॉलर के निशान से नीचे रखा।
FII के बिकवाली से निवेशक परेशान
मार्केट के लिए एक और बड़ी चिंता लगातार पैसे निकलना है। दिसंबर की शुरुआत पहले हफ्ते के सभी दिनों में FIIs की लगातार बिकवाली से हुई है। दिसंबर को खत्म हुए पहले हफ्ते में, 5 FIIs ने कैश मार्केट में 10401 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है।
खबर अपडेट हो रही है…
