Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार आज बंपर तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी 261.75 अंक की तेजी के साथ 25,585.30 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, सेंसेक्स 862.23 अंक की तेजी के साथ 83,467.66 अंक के आस-पास बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल और इन्फोसिस शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 2.49 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.27 प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.10 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहा। यूरोपीय बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.57% बढ़कर 62.26 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 68.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 4,650.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सेंसेक्स बुधवार को 575.45 अंक लाभ में रहा था जबकि निफ्टी में 178.05 अंक की तेजी रही थी।
खबर अपडेट हो रही है…