Steve Smith Net Worth: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कल यानी 4 मार्च 2025 को IND vs AUS सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर भी टूर्नामेंट में खत्म हो गया। टीम की हार के बाद आज ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ को उनकी जेनरेशन के सबसे सेलिब्रेटेड क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की बदौलत धन-दौलत का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है।
फील्ड पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस, ब्रैंड एंडोर्समेंट और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के साथ स्टीव स्मिथ की संपत्ति पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे रईस स्पोर्ट्सपर्सन भी हैं। आज हम बात कर रहे हैं कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेट स्टार ने अपनी दौलत में जबरदस्त इजाफा किया और उनकी वित्तीय सफलता के पीछे किन चीजों का हाथ है।
मोबाइल, TV और लैपटॉप पर लाइव देखें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी-फाइनल मैच
Australian Financial Review के मुताबिक, स्टीव स्मिथ ने Aussie mattress में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं फर्नीचर स्टार्टअप Koala में भी उनकी पार्टनरशिप है। AFR की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 400 मिलियन डॉलर की वैल्यू वाली इस कंपनी में स्टीव स्मिथ ने करीब 40 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।
3 महीने के लिए फ्री मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, सारे क्रिकेट मैच की Free Live Streaming
Steve Smith Net Worth
बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ Australian Financial Review की Young Rich List में भी शामिल रहे हैं। GQ Australia की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में उनके डेब्यू के बाद उनकी नेटवर्थ में बंपर इजाफा हुआ और यह करीब 46 मिलियन डॉलर पहुंच गई। लेकिन 2021 में आईपीएल (IPL) मिस करने और आर्थिक उथल-पुथल के चलते उनकी टोटल इनकम में कमी आई। सिडनी में स्टीव स्मिथ ने कई प्रॉपर्टीज में निवेश किया हुआ है और एक फोटोग्राफर मार्केटप्लेस Snappr में भी उनका इन्वेस्टमेंट है। Oat Milk Goodness नाम के एक ऑल्टरनेटिव मिल्क स्टार्ट-अप में भी उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर निवेश किया है।
गौर करने वाली बात है कि स्टीव स्मिथ क्रिकेट से मोटी कमाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड से करीब 2 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलती है। Fox Sports के मुताबिक, New Balance के साथ एंडोर्समेंट डील में उन्हें तगड़ी रकम ऑफर की गई थी जो 6 डिजिट में थी। इसके अलावा वह Gillette और Weet-Bix के लिए भी विज्ञापन करते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट में स्मिथ को करीब 12 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जो उनका सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट था।