SpiceJet salary cut upto 30 percent: सस्ती उड़ानों के लिए मशहूर एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की मार्च की सैलरी में 10 से 30 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह ने सबसे ज्यादा अपनी ही सैलरी में 30 पर्सेंट कटौती का फैसला लिया है। मंगलवार को कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर सैलरी में कटौती किए जाने की जानकारी दी है। एयरलाइन ने अपने ईमेल में लिखा, ‘स्पाइसजेट मैनेजमेंट ने कंपनी के कर्मचारियों की मार्च महीने की सैलरी में 10 से 30 पर्सेंट तक की कमी करने का फैसला लिया है। हमारे चेयरमैन और मैनेजिंग डाय़रेक्टर अजय सिंह ने सबसे ज्यादा अपनी ही सैलरी में 30 फीसदी की कमी का फैसला लिया है।’
स्पाइसजेट से पहले इंडिगो और गोएयर जैसी कंपनियां पहले ही कर्मचारियों की सैलरी में कमी किए जाने का ऐलान कर चुके हैं। कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे मेल में लिखा, ‘यह बेहद ही कठिन समय है और यह जरूरी हो गया है कि इस चुनौती से निपटने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाएं।’ स्पाइसजेट ने कहा कि इस कठिन समय का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का फैसला लिया है।
कंपनी ने कहा कि दुर्भाग्य से स्पाइसजेट भी इस कठिन समय को झेलने में पूरी तरह से सक्षम नहीं है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट के चलते उड़ानों को लगभग कैंसल कर दिया गया है। इससे एविएशन सेक्टर को बड़ा नुकसान पहुंचा है। कंपनी ने कहा कि इस संकट के दौर में स्वयं को बचाए रखने के लिए कठिन फैसले लेना जरूरी है। बता दें कि स्पाइसजेट ने अन्य तमाम एयरलाइन कंपनियों की तरह ही अप्रैल महीने के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते कारोबारी गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। यही नहीं तेलंगाना और महाराष्ट्र की सरकार ने भी मार्च के महीने में कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का फैसला लिया है। दोनों ही राज्य सरकारों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते उनके राजस्व में कमी आई है, ऐसे में उनके लिए सैलरी कटौती का फैसला जरूरी हो गया था।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?