आज के वक्त में कई लोगों की यह शिकायत होती है कि उनकी सैलरी इतनी नहीं है कि वह आराम से अपनी लाइफ व्यतीत कर सकें। आज के समय में खर्चे इतने अधिक होते हैं कि बचत नहीं हो पाती है। हाल ही में X (Twitter) पर अक्षत श्रीवास्तव ने एक पोस्ट में कम सैलरी वाले लोगों के लिए खास 3 टिप्स दिए हैं। इस टिप्स से वे न बचत कर सकते हैं साथ ही पैसे कमा भी सकते हैं, आइए जानते हैं…
अक्षत श्रीवास्तव ने X (Twitter) पर लिखा, ‘अगर मेरी सैलरी कम होती, तो ये 3 चीजें हैं जो मैं तुरंत करना शुरू कर देता’
सिर्फ कंज्यूमर नहीं, बल्कि वीकेंड क्रिएटर बनें
उनका पहला कदम, ‘कंज्यूमर से क्रिएटर बनें’ वह कहते हैं, लोगों को रील स्क्रॉल करना या लगातार देखना बंद करना चाहिए और इसके बजाय, क्रिएट करना शुरू करना चाहिए, चाहे वह लेखन के जरिए हो या सीखने के जरिए हो।
वीकेंड के लिए उनका प्लान आसान लेकिन बेहतर है, वे कहते हैं ‘अपने शनिवार को सीखने के लिए और रविवार को क्रिएशन लिए इस्तेमाल करें।’ इसका मतलब वीकेंड पर छुट्टियों का उपयोग कुछ नया सीखने और कुछ नया करने के लिए करें। इससे कमाई के सोर्स बढ़ेंगे।
बच्चों की स्कूलिंग
दूसरा प्वाइंट एजुकेशन पर केंद्रित है। वे लिखते हैं, ‘अब प्राइवेट एजुकेशन का कोई बड़ा फायदा नहीं रह गया है।’ वे केंद्रीय विद्यालयों और अन्य कम-आरामदायक स्कूलों को न केवल पर्याप्त बल्कि बुद्धिमानी भरा बताते हैं।
वे कहते हैं, ‘अपने बच्चों को शानदार स्कूलों में भेजना जरूरी नहीं कि वह अच्छा ही हो।’
सेविंग्स
वे 3 सुझाव में एक वित्तीय सुरक्षा बनाने के महत्व पर काफी जोर देते हैं। वे कहते हैं कि चाहे बचत छोटी ही क्यों न हो, लेकिन बचत जरूर करें।
वे कहते हैं, ‘आपको लोगों के साथ बहस करने की जरूरत नहीं है। कितना खर्च करना है या बचत करना है, आदि। आप बचत करें। बचत आपको आगे बढ़ने का मौका देती है।
अमीरों का नया पता! दुनिया के 10 सबसे दौलतमंद शहर, जहां बसने और निवेश करने आ रहे करोड़पति
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रीवास्तव के व्यावहारिक ज्ञान की सराहना की, लेकिन प्रतिक्रियाएं प्रशंसा से लेकर व्यंग्य तक थीं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्रिएशन > कंज्प्शन। सिंपलीफिकेशन > स्टेट्स। फ्रीडम > फ्लेक्स।’
एक और ने मजाक किया, ‘भाई ने सच कहा: वीकेंड पर अरबपति बन जाओ, अपने बच्चों को टूटी हुई बेंचों पर बैठकर अपना केरेक्टर बिल्ड करने दो, और हर महीने की 3 तारीख को गायब होने वाली सैलरी से बचत करो।’
