Pawan Kalyan Net Worth: तेलुगू सुपरस्टार और जन सेना पार्टी (JSP) के अध्यक्ष कोनिडेल पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम है। टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने 12 जून 2024 राज्य के नए सीएम के तौर पर शपथ ली। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हुए थे। विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने 175 में से 135 सीटें हासिल कीं जबकि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के सहयोगी दल जेएसपी और बीजेपी ने क्रमशः 21 और 8 सीटें जीतीं। यानी कुल 164 सीटों के साथ टीडीपी राज्य में सरकार बना रही है। एनडीए ने 25 में से 21 लोकसभा सीटों पर भी जीत हासिल की। हम आपको बता रहे हैं साउथ एक्टर और सुपरस्टार पवन कल्याण के बारे में, जानिए उनके पास है कितनी धन-दौलत?
Who is Pawan Kalyan: कौन हैं पवन कल्याण?
कोडिनेल कल्याण बाबू, साल 1996 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘अक्कड़ा अब्बै इक्कड़ा अम्मायी’ के बाद पवन कल्याण के नाम से मशहूर हुए। 55 साल के पवन कल्याण, लीजेंडरी एक्टर चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू के छोटे भाई हैं। कुछ ही सालों में पवन कल्याण तेलुगू इंडस्ट्री में जाने-माने एक्टर बन गए और उन्होंने एक के बाद एक कई कमर्शियल सफल फिलमें दीं। इसके बाद उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे कामयाब एक्टर्स में होने लगी।
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की नेट वर्थ कितनी है? धन-दौलत जानकर घूम जाएगा दिमाग
पवन कल्याण ने ‘बद्री’,’बालू’,’जलसा’,’गब्बर सिंह’, ‘गोपाला गोपाला’ और ‘भीमला नायक’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 2008 में उन्हें प्रजा राज्यम पार्टी (PRP) की यूथ विंग, युवा राज्यम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस पार्टी की स्थापना उनके भाई चिरंजीवी ने की थी। हालांकि, उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा लेकिन पार्टी के लिए प्रचार जारी रखा। बाद में चिरंजीवी ने अपनी पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया और उसके बाद पवन कल्याण ने खुद को अलग कर लिया और कांग्रेस ज्वॉइन नहीं की।
2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पवन कल्याण ने अपनी नई पार्टी- जन सेना पार्टी बनाई। हालांकि, उनकी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा और टीडीपी व बीजेपी के साथ सहयोगी घटक में शामिल हो गई।
2016 में उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। उनकी पार्टी के घोषणापत्र में मुख्य तौर पर किसानों पर जोर था। चुनावों में उनकी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पवन कल्याण वेस्ट गोदावरी से भीमावरम और विशाखापट्टनम में गजूवाका सीट भी हार गए। जेएसपी सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी।
2024 में JSP ने फिर टीडीपी और बीजेपी के साथ गठबंधन किया। और इस बार इस तिकड़ी का जादू चला व आंध्र प्रदेश में विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी जीत का सिक्का लहराया।
पवन कल्याण ने पीथापुरम सीट से चुनाव लड़ा और YSRCPके वांगा गीठा को 70,279 वोटों से हरा दिया।
Pawan Kalyan Net Worth
जन सेना पार्टी के फाउंडर और एक्टर पवन कल्याण ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 164.53 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति बताई है। पिछले 5 सालों उनकी संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपये बढ़ी। एफिडेविट के मुताबिक, एक्टर पर 65.77 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। बता दें कि साल 2019 में उनके पास करीब 56 करोड़ की संपत्ति थी।
पवन कल्याण की पत्नी और उनके बच्चों की कुल चल संपत्ति 46.17 करोड़ और अचल संपत्ति 118.36 करोड़ रुपये है। उन पर कुल 8 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। साल 2018-19 में उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न में 110 करोड़ रुपये का नुकसान दिखाया था।
जन सेना प्रमुख के पास कुल 11 वाहन हैं जिनकी कीमत 14 करोड़ रुपये से ज्यादा है। । इनमें एक हार्ले डेविडसन बाइक और रेंज रोवर भी है। पवन कल्याण 10वीं तक पढ़े हैं।