12 साल बाद टीवी की ‘बहूरानी’ टीवी पर वापसी कर रही है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी की, जिन्होंने 2014 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतने के बाद एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था। अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अपने आइकॉनिक कैरेक्टर ‘तलसी वीरानी’ के साथ स्मृति कमबैक के लिए तैयार हैं। एकता कपूर के इस शो का लेटेस्ट सीजन 29 जुलाई रात 10.30 बजे से स्टार प्लस (Star Plus) पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले 12 सालों में स्मृति ईरानी एक जानी-मानी राजनीतिक हस्ती बन चुकी हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से स्मृति ने घर-घर में अपनी पहचान बनाईं और टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक बन गईं। केंद्रीय मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकीं और टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक के बावजूद फैंस के बीच वह एक लोकप्रिय चेहरा हैं। और अब उनके फैंस ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपनी फेवरेट बहू को एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देख सकें।

8th Pay Commission पर नया अपडेट! हर 5 साल में पेंशन रिविजन, कम से कम 3 प्रमोशन, पे स्केल होंगे मर्ज? हो सकते हैं ये 15 बड़े बदलाव

टीवी की सभी महंगी अभिनेत्रियों में गिनी जाने वालीं स्मृति ईरानी का राजनीति में आने के बाद विवादों से भी खूब नाता रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं स्मृति ईरानी की नेट वर्थ, प्रॉपर्टीज, घर और इन्वेस्टमेंट के बारे में…

स्मृति ईरानी की नेट वर्थ (Smriti Irani Net Worth)

स्मृति ईरानी बीजेपी की कद्दावर नेता और टीवी एक्सट्रेस हैं। 2024 में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव के समय उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया था। स्मृति ईरानी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 8,75,24,296 रुपये बताई है। जबकि उनके पति जुबिन ईरानी के पास कुल 8,81,77,790 रुपये हैं। दोनों की कुल संपत्ति 17 करोड़ 57 लाख रुपये से ज्यादा है।

अनिल अंबानी फिर मुसीबत में फंसे! दिल्ली-मुंबई में ED के छापे, 3,000 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी का शक

एफिडेविट के मुताबिक, स्मृति ईरानी के पास कुल 1,08,740 रुपये नकद थे। जबकि बैंक में 25 लाख से ज्यादा रकम जमा है। स्मृति ईरानी ने 88,15,107 रुपये बॉन्ड में निवेश किए हैं। डाकघर में उनका 30 लाख रुपये से ज्यादा पैसा जमा है। स्मृति ईरानी के पास कुल 37 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण हैं। उनके पास 27 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले वाहन भी हैं। उनके पास कुल 3 करोड़ से ज्यादा की चल और 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है। स्मृति ईरानी पर 16 लाख रुपये से ज्यादा का लोन भी है।

स्मृति ईरानी ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 8 लाख से ज्यादा की वैल्यू वाली एक मारुति अर्टिगा जबकि 13 लाख से ज्यादा की वैल्यू वाली एक होंडा BR V 1.5VX मॉडल है। जबकि उनके पति के पास एक ह्यूंडई EON कर,होडा एविएटर बाइक, टीवीएस अपाचे बाइक और फाइबरग्लास बोट है।

स्मृति और उनके पति के पास कुल 20 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत की सोने-हीरा-चांदी के गहने हैं।

बात करें प्रॉपर्टीज की तो स्मृति और और उनके पति के पास महाराष्ट्र में करीब 3 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की वैल्यू वाली कृषि योग्य भूमि थी। इसके अलावा दोनों के पास मुंबई के अंधेरी में रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। उनके पास विसापुर, दहानु रोड में खेत हैं। उनके पति के पास भी विसापुर, दहानु रोड, अगवंता, तिविम, खरयाचा कोंड, करुल, मानपुर जैसी जगहों पर खेतिहर जमीन है।

जुबिन ईरानी की संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 3 लाख से ज्यादा कैश है। जबकि बैंको में 39 लाख से ज्यादा पैसा जमा है। उन्होंने 49 लाख रुपये से ज्यादा पैसा बॉन्ड में निवेश किया है। डाकघर में 3 लाख 50 हजार रुपये जमा है। उनके पास 1 लाख रुपये से ज्यादा के गहने भी हैं। जुबिन ईरानी के पास 4 लाख 70 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत की कार है। उन पर कोई भी लोन नहीं है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 के लिए फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2000 में स्मृति ईरानी ने जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल की शुरुआत की थी तो उन्हें शुरू में 1800 रुपये प्रति एपिसोड मिलते थे। लेकिन इस बार कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्मृति को एकता कपूर के इस शो के एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये मिलेंगे।

स्मृति ईरानी का करियर, परिवार और पढ़ाई: Smriti Irani Career, Family, Education

आपको बता दें कि साल 2000 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी वीरानी की भूमिका निभाने से पहले उन्होंने 1999 में Miss India में हिस्सा लिया था। टीवी में एंट्री से पहले कमाई के लिए उन्होंने McDonald’s में भी काम किया था। उन्होंने पारसी बिजनेसमैन ज़ुबिन ईरानी से 2001 में शादी की। कपल के एक बेटा और एक बेटी है।

बात करें पढ़ाई की तो स्मृति ईरानी ने दिल्ली से 12वीं की पढ़ाई की। वह DU के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से B.comm कर रही थीं लेकिन सिर्फ 1 साल ही पढ़ाई कर पाईं।