देश में त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। नवरात्रि जा चुकी है और अब दशहरा-दिवाली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी है। घरों में दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कोई छोटा कारोबार शुरू करने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेहतर बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…
मिट्टी के दीयों का बिजनेस
दशहरा-दिवाली पर मिट्टी के दीयों की डिमांड काफी ज्यादा होती है। आप दीयों को खुद बना सकते हैं या फिर आप कुम्हारों से थोक में दीये खरीदकर बेच सकते हैं। इन दीयों को रंग-बिरंगे रंगों से सजाकर दीयों की बिक्री और भी बढ़ाई जा सकती है।
दिवाली से पहले 10000 रुपये में शुरू करें मोमबत्ती का बिजनेस, घर बैठे होगी बंपर कमाई!
फूलों का बिजनेस
हर त्योहार में पूजा-पाठ और सजावट के लिए फूलों की जरूरत होती है। आप सुबह कुछ घंटे मंदिरों या कॉलोनियों के पास फूलों का स्टॉल लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
पूजा सामग्री का बिजनेस
त्योहारों पर पूजन सामग्री जैसे धूपबत्ती, चंदन, अगरबत्ती, कपूर की़ डिमांड काफी बढ़ जाती है। कम प्राइस में थोक में मिल जाती है। इन सामग्री का मार्जिन भी काफी अच्छा होता है। एक छोटे से स्टॉल इसकी बिक्री शुरू की जा सकती है। कुछ लोग घर-घर जाकर भी इनकी बिक्री करते हैं।
इस नवरात्रि और दिवाली पर होगी बढ़िया कमाई! कर सकते हैं ये 5 कम लागत वाले बिजनेस
सजावटी सामानों का बिजनेस
त्योहारों के समय हर कोई अपने घर, दुकान और दफ्तर को सजाना चाहता है। ऐसे में त्योहारों के समय वॉल हैंगिंग्स, रंगोली स्टिकर्स और आर्टिफिशियल फूलों की मांग तेजी से बढ़ जाती है। आपको थोक बाजारों में इस तरह के सामान सस्ते दामों पर मिल जाते हैं जिन्हें रिटेल में बेचकर बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है।
लाइट्स का बिजनेस
त्योहारों पर सजावटी लाइट्स खास तौर पर LED लाइट्स, झालर और सेंसर लाइट्स की मांग बहुत ज्यादा होती है। आप इन्हें थोक में खरीदकर रिटेल में बेच सकते हैं। आप हाट बाजार, सोसाइटी के गेट या छोटी दुकानों पर स्टॉल लगाकर भी इनकी बिक्री की जा सकती है। मुनाफे का मार्जिन भी अच्छा होता है।