देश में पिछले कुछ समय में सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है और यहां तेजी लगातार जारी है। जहां सोने का भाव आज देश में 24 कैरेट के लिए 12,880 रुपये प्रति ग्राम को पार कर गया है तो वही, चांदी की कीमत कीमत भी 1 लाख 89 रुपये के पार चली गई है। हालांकि, चांदी के कुछ ऐसे जेवर है जिन्हें आप 5-10-20 हजार के बजट में सकते हैं, आइए जानते हैं…

5000 रुपये का बजट

अगर आपका बजट 5000 रुपये है, तो मौजूदा रेट ₹1,89,000 प्रति किलो के हिसाब से आपको करीब 26 ग्राम चांदी मिलेगी। इतने ग्राम चांदी में आप एक छोटा सिल्वर पेंडेंट, पूजा का सिक्का या बेबी पायल बनवा सकते हैं।

थम नहीं रही सोने में तेजी, धनतेरस से पहले इतना पहुंच गया सोने का भाव, यहां जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

10000 रुपये का बजट

आपका बजट अगर 10000 रुपये का है तो आपको इसमें करीब 53 ग्राम चांदी मिल जाएगी। इतने में आप एक ब्रेसलेट, छोटी चेन, या दो से तीन चांदी के सिक्के बनवा सकते हैं।

20000 रुपये का बजट

आपको 20000 रुपये के बजट में आपको करीब 106 ग्राम चांदी मिल जाएगी। इतने ग्राम चांदी में आप एक शानदार पायल, कड़ा, या फिर 100 ग्राम का इन्वेस्टमेंट बार ले सकते हैं।

सोना खरीदें या गोल्ड ETFs में लगाएं पैसा? जानें 2025 में कौन करेगा आपकी दौलत दोगुनी

चांदी पर कितना लगता है जीएसटी?

अगर आप चांदी के सिक्के या फिर आभूषण खरीदते है तो आपको 3% जीएसटी लगता है, जिसमें 1.5% केंद्रीय जीएसटी (CGST) और 1.5% राज्य जीएसटी (SGST) शामिल है।

आपके शहर में चांदी का लेटेस्ट प्राइस

शहर100 ग्राम1 किलो
चेन्नई₹20,600₹2,06,000
मुंबई₹18,900₹1,89,000
दिल्ली₹18,900₹1,89,000
कोलकाता₹18,900₹1,89,000
बैंगलोर₹19,360₹1,93,600
हैदराबाद₹20,600₹2,06,000
केरल₹20,600₹2,06,000
पुणे₹18,900₹1,89,000
वडोदरा₹18,900₹1,89,000
अहमदाबाद₹18,900₹1,89,000

सोर्स – गुड रिटर्न्स