Shark Tank India शो ने पिछले कुछ वर्षों में काफी ज्यादा लोकप्रियता बटोरी है। इस साल भी यह शो काफी अच्छा चला है। कई स्टार्टअप और कंपनियों ने शो में अपनी पिच से जजों को भरपूर इंप्रेस करने का प्रयास किया है। जिसमें कई को कामयाबी मिली तो कई को कुछ नहीं मिला। इस शो में एक ऐसी ही कंपनी आई, जिसका 12 करोड़ रुपये सालाना का टर्न ओवर था और जजों से इस कंपनी को 70 लाख रुपये की फंडिंग भी मिली लेकिन फिर भी कंपनी बंद हो गई। ऐसा क्या हुआ, आइए जानते हैं इसके बारे में…

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया कारोबार बंद करने का आदेश

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बनाने वाली कंपनी Aqua Peya आई। अगर आसान भाषा में कहें तो पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी। एकदम ‘Bisleri’ टाइप। यह कंपनी पानी की बोतल बनाने के साथ-साथ सॉफ्ट ड्रिंक भी बनाती थी। इस कंपनी का सालाना कारोबार करीब 12 करोड़ रुपये के आस-पास था।

कंपनी के पास अपना काफी बेहतर सेटअप था लेकिन इसके बाद भी कंपनी शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 गई और कंपनी को 70 लाख रुपये की फंडिंग भी मिली। हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस कंपनी को बंद करने का आदेश दिया।

Indigo Plan Ahead Sale: सिर्फ 1,199 रूपये में हवाई सफर करने का मौका

क्या थी बंद के आदेश के पीछे वजह?

कंपनी को बंद करने का आदेश देने के पीछे की वजह कंपनी का वह कबूलनामा था जो कंपनी के दोनों फाउंडर्स ने सबके सामने किया। दरअसल, Aqua Peya की बोतल की ब्रांडिंग Bisleri से मिलती-जुलती है। शार्क टैंक इंडिया शो में जजों के पूछने पर फाउंडर्स ने इस बात को कबूला भी।

फाउंडर्स ने यह भी बताया कि उनकी बोतल को Bisleri के साथ ही रखा जाता है लेकिन वो दुकानदार को ज्यादा मुनाफा देते हैं, तो वो Bisleri की जगह ग्राहक को उनकी बोतल पकड़ा देता है।

Aqua Peya के फाउंडर्स का यही कबूलनामा उन पर भारी पड़ गया। Bisleri ने Aqua Peya पर Intellectual Property Rights (IPR) के उल्लंघन का केस कर दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने Aqua Peya को सारे ऑपरेशन बंद करने का आदेश दिया है।

क्या है बालिका प्रोत्साहन योजना? 12वीं पास करने पर मिलेंगे 5000 रुपये

Bisleri जैसे दिखने वाले और भी है ब्रांड

देश में Bisleri जैसे दिखने वाले एक ही ब्रांड नहीं बल्कि और भी कई ब्रांड है। केस उनके ऊपर भी हैं लेकिन कबूलनामा किसी का नहीं है। SONY ने भी अपने यूट्यूब चैनल से ये वाला एपिसोड हटा दिया है।