Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 376.89 अंक चढ़कर 83,836.04 पर पहुंच गया। वही, निफ्टी 81.5 अंक बढ़कर 25,679.15 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स में 4.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, अदानी पोर्ट्स, ट्रेंट और लार्सन एंड टुब्रो भी लाभ में रहे। हालांकि, पावर ग्रिड, इटरनल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक पिछड़ गए।

बिहार सरकार की इन योजनाओं के बारे में पता है आपको? स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लेकर मेधावृत्ति स्कीम तक, जानें सबकुछ

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को शेयर बाजार बंद रहे।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 1,067.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,202.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को सेंसेक्स 519.34 अंक या 0.62% गिरकर 83,459.15 पर बंद हुआ। निफ्टी 165.70 अंक या 0.64% गिर गया।

पशु बीमा से लेकर निजी नलकूप योजना तक, किसानों के लिए बिहार सरकार चला रही ये 5 खास योजनाएं, जानें कौन हैं पात्र

3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla का शेयर

Orkla का शेयर आज यानी 6 नवंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। ये शेयर अपने इश्यू प्राइस 730 रुपये से 3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर ये शेयर 751.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। वही, एनएसई पर ये शेयर 750 शेयर पर लिस्ट हुआ।

Orkla IPO से जुड़ी डिटेल्स

Orkla IPO 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने ₹1,667.54 करोड़ की रकम जुटाई। कंपनी ने यह राशि 2.28 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिए जुटाई है। कंपनी का यह इश्यू पूरी तरह से OFS आधारित था। इस IPO का उद्देश्य कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को एग्जिट और लिक्विडिटी देना था।

ओर्कला इंडिया आईपीओप्रमुख डिटेल
प्राइस बैंड695-730 रुपये प्रति शेयर
आईपीओ डेट29-31 अक्टूबर
जीएमपी9%
आईपीओ अलॉटमेंट डेट03 नवंबर 2025
लिस्टिंग डेट06 नवंबर 2025

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]