Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (15 जुलाई 2025) बढ़त के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty हरे रंग के निशान पर खुले। भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत बढ़त के साथ की। एनएसई निफ्टी 50 25,150 के आसपास खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से अधिक बढ़कर 82,400 के करीब कारोबार कर रहा था।
समग्र बाजारों के अनुरूप, बैंक निफ्टी 50 अंक ऊपर 56,800 पर था। इसी तरह, स्मॉल और मिडकैप कारोबार में उछाल आया; निफ्टी मिडकैप 100 0.37% बढ़कर 59,250 पर खुला।
आज इन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 में इस समय शीर्ष पर रहने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ज़ोमैटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला और टाटा स्टील शामिल हैं।
आज इन शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान
दबाव में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इंफोसिस और एमएंडएम शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में प्रमुख रहे।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। वहीं एचसीएल टेक के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,614.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,787.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।