Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty हरे निशान पर खुले। BSE Sensex 342 अंक की तेजी के साथ 81,129.69 अंक के स्तर पर खुला। वही, NSE Nifty 90 अंक की तेजी के साथ 24,864.10 अंक के आस-पास खुला।

Income Tax Return 2025: रिटर्न फाइल किया लेकिन रिफंड नहीं आया? जानें किन वजहों से अटक सकता है पैसा

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स और लार्सन एंड टुब्रो में उल्लेखनीय बढ़त हुई। हालांकि, इटरनल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट हुई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 2,170.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,014.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51% बढ़कर 66.36 डॉलर प्रति बैरल पर था।

गुड न्यूज! इस दिन आएगी लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त, CM मोहन यादव भेजेंगे 1250 रुपये

सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार

सोमवार, 8 सितंबर 2025 को सेंसेक्स 76.54 अंक की तेजी के साथ 80,787.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 32.15 अंक की तेजी के साथ 24,773.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को एनएसई पर 3,142 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,724 शेयर तेजी, 1,309 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, 109 शेयरों की कीमत में कोई अंतर नहीं आया।

सोमवार को टॉप गेनर और लूजर्स की बात करें तो महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो टॉप गेनर रहे। वही, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस टॉप लूजर्स रहे थे।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]