Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती सत्र में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 631.93 अंक गिरकर 82,679.08 पर आ गया; वही, निफ्टी 184.55 अंक गिरकर 25,325.15 पर कारोबार करते दिखाई दिया।

आज शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट?

विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से शुरुआती कारोबार में यह गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल और पावर ग्रिड के शेयर में तेजी रही।

मुकेश अंबानी की जियो लाएगी अब तक का सबसे बड़ा IPO, रिकॉर्ड 170 अरब डॉलर तक के वैल्यूएशन का अनुमान

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे जबकि चीन के एसएसई कम्पोजिट में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.30% की गिरावट के साथ 63.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,263.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,283.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सरकारी कर्मचारियों की मौजा ही मौजा! आठवें वेतन आयोग के लागू होने से सिर्फ सैलरी नहीं, बोनस-ग्रेच्युटी भी बढ़ेगी, जानें डिटेल

गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

गुरुवार को सेंसेक्स 148.14 अंक की गिरावट के साथ 83,311.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 87.95 अंक की गिरावट के साथ 25,509.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। कल एनएसई पर 3,195 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 795 शेयर तेजी, 2304 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, 96 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया था।