Share Market Today: आज शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 272.7 अंक चढ़कर 84,484.58 पर; निफ्टी 88.55 अंक बढ़कर 25,883.70 अंक पर खुला।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी प्रमुख के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। दूसरी ओर इन्फोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23% की बढ़त के साथ 66.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 621.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

PM Kisan Yojana 21st Installment: क्या छठ महापर्व पर खाते में आएंगे 2000 रुपये?

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

शुक्रवार को सेंसेक्स 344.52 अंक की गिरावट के साथ 84,211.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 96.25 अंक की गिरावट के साथ 25,795.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

LIC Investment: एलआईसी के इस प्लान को खरीदने का सोच रहे हैं तो निवेश करने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

शुक्रवार को एनएसई पर 3,179 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,235 शेयर तेजी, 1850 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 94 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया था।

वही, अगर हम टॉप गेनर और लूजर की बात करें तो शुक्रवार को हिंडाल्को का शेयर आज करीब 32.05 रुपये की तेजी के साथ 824.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और श्रीराम फाइनेंस भी तेजी के साथ बंद हुए थे। वही, टॉप लूजर में सिप्ला, एचयूएल मैक्स हेल्थकेयर, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदानी पोर्ट्स शेयर शामिल थे।