Share Market Today: शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex (बीएसई सेंसेक्स) और NSE Nifty (एनएसई निफ्टी) शुरुआती कारोबार में हरे रंग के निशान पर खुले। एनएसई निफ्टी 50 20 अंक या 0.08% गिरकर 25,940 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 86 अंक या 0.10% गिरकर 84,815 पर खुला।

बैंक निफ्टी 38 अंक या 0.06% गिरकर 58,797 पर खुला। इसी तरह, छोटे और मिडकैप शेयर बेंचमार्क के अनुरूप थे। निफ्टी मिडकैप 16 अंक या 0.03% गिरकर 60,065 पर खुला।

Bank Holiday Today: दिल्ली सरकार ने किया सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, क्या शहीदी दिवस पर आज बैंक बंद है या खुले? यहां करें चेक

जल्दी लाभ पाने वाले और पिछड़ने वाले

शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में डॉ रेड्डीज लैब, बीईएल, मैक्स हेल्थकेयर, इटरनल (ज़ोमैटो), और जेएसडब्ल्यू स्टील थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में नेस्ले इंडिया, विप्रो, इंडिगो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

Indian Railway Rules 2025: रेलयात्री ध्यान दें! रात में ट्रेन से सफर करते समय नियमों का रखें खास ध्यान, वरना लगेगा जुर्माना

सोमवार को टॉप मूवर्स

शुरुआती कारोबार में प्रमुख मूवर्स रहे शेयरों में एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई और मैक्स हेल्थ सर्विसेज शामिल हैं जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, ट्रेंट और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में थे। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। ॉ

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,171.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,512.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग बढ़त में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। सोमवार को सेंसेक्स 331.21 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 84,900.71 अंक पर, जबकि निफ्टी 108.65 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान के साथ 25,959.50 अंक पर बंद हुआ था।